ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन 52 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, देखें किसके नाम पर लगी मुहर - IPS IFS Officers Promotion In Rajasthan

नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सर्विसेज के 52 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. राज्य सरकार ने अलग-अलग स्केनिंग कमेटी की बैठक में नाम तय किए हैं. 31 दिसंबर, 2022 की रात को प्रमोशन सूची जारी की (Promotion of 52 IAS officers in January 2023) जाएगी. यहां देखिए पूरी लिस्ट...

Promotion of 52 IAS officers in January 2023
नए साल के पहले दिन 52 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, देखें किसके नाम पर लगी मुहर
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने भारतीय सेवा के अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 52 अधिकारियों को वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया दिया जाएगा. जिसमें 6 प्रमुख सचिव अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे. हालांकि अभी आईपीएस और आईएफएस का भी वेतन श्रृंखला में प्रमोशन होना है, जो 1 जनवरी 2023 से लागू (Promotion of 52 IAS officers in January 2023) होगा.

ये हुए चयन श्रृंखला में सलेक्ट -

  • 6 IAS बनेंगे प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्यसचिव
  • 3 IAS बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव
  • 13 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव से सचिव
  • 1993 बैच के हैं ये IAS अधिकारी
  • 1999 बैच के 3 IAS बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव
  • 2007 बैच के 13 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव से सचिव यानी ये अधिकारी चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे
  • 2010 बैच के 20 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव

पढ़ें: कर्मचारियों का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, समान कार्य समान वेतन और पदोन्नति की मांग

इन IAS को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा: स्क्रीनिंग कमेटी ने आईएएस अफसरों की पदोन्नति का होमवर्क पूरा कर लिया है. इसमें PSF अखिल अरोरा सहित इस बार 6 अफसर सीएस रैंक अपेक्स स्केल या ACS में प्रमोट होंगे. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर होने से तन्मय कुमार, आलोक को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा. जबकि अखिल अरोरा, अपर्णा अरोड़ा, शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा ACS बनेंगे. IAS भवानी सिंह देथा, विकास सीताराम भाले बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से मुग्धा सिन्हा को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.

सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में शुचि त्यागी, प्रतिभा सिंह, यज्ञ मित्र सिंह देव, चौथीराम मीणा, सांवरमल वर्मा, महेशचंद्र शर्मा, निर्मला मीणा.पवन अरोड़ा,दीपक नंदी,राजेंद्र भट्ट को प्रमोशन होगा. जबकि इसी बैच के बिष्णु चरण मलिक, आनंदी और टीना सोनी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा. प्रकाश राजपुरोहित, डॉक्टर जितेंद्र सोनी, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, विश्वमोहन शर्मा, ओपी बुनकर, कन्हैयालाल स्वामी, महेंद्र पारख को भी प्रमोशन मिलेगा.

पढ़ें: कर्मचारियों का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, समान कार्य समान वेतन और पदोन्नति की मांग

हृदयेश शर्मा, लक्ष्मण कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहनलाल शर्मा, मेघराज सिंह रतनू, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, राजेंद्र विजय, प्रकाशचंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद संयुक्त सचिव से विशिष्ट सचिव बनेंगे. गौरव अग्रवाल, चिन्मयी गोपाल, शुभम चौधरी, भारती दीक्षित, सुरेश कुमार ओला, कमर-उल-जमान चौधरी, भंवरलाल, आशीष मोदी, पीयूष सामरिया और अंकित कुमार सिंह को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया जाएगा.

पढ़ें: CRPF: पहली बार दो महिला अधिकारियों को मिला IG रैंक का प्रमोशन

आईपीएस और आइएफएस का चयन जल्द: दरअसल सरकार हर वर्ष 1 जनवरी से ऑल इंडिया सर्विसेज के अधिकारियों को प्रमोशन देती है. आईएएस को लेकर तो सरकार की ओर से होमवर्क पूरा हो गया, लेकिन अभी आईपीएस और आईएफएस को लेकर मीटिंग का दौर जारी है. सूत्रों की माने तो नवंबर के आखिरी सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह तक आईपीएस और आईएफएस की चयन और वेतन श्रंखला पदोन्नति का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 40 से अधिक आईपीएस और 15 से ज्यादा आईएफएस को पदोन्नति का तोहफा दिया जा सकता है.

जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने भारतीय सेवा के अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 52 अधिकारियों को वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया दिया जाएगा. जिसमें 6 प्रमुख सचिव अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे. हालांकि अभी आईपीएस और आईएफएस का भी वेतन श्रृंखला में प्रमोशन होना है, जो 1 जनवरी 2023 से लागू (Promotion of 52 IAS officers in January 2023) होगा.

ये हुए चयन श्रृंखला में सलेक्ट -

  • 6 IAS बनेंगे प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्यसचिव
  • 3 IAS बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव
  • 13 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव से सचिव
  • 1993 बैच के हैं ये IAS अधिकारी
  • 1999 बैच के 3 IAS बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव
  • 2007 बैच के 13 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव से सचिव यानी ये अधिकारी चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे
  • 2010 बैच के 20 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव

पढ़ें: कर्मचारियों का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, समान कार्य समान वेतन और पदोन्नति की मांग

इन IAS को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा: स्क्रीनिंग कमेटी ने आईएएस अफसरों की पदोन्नति का होमवर्क पूरा कर लिया है. इसमें PSF अखिल अरोरा सहित इस बार 6 अफसर सीएस रैंक अपेक्स स्केल या ACS में प्रमोट होंगे. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर होने से तन्मय कुमार, आलोक को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा. जबकि अखिल अरोरा, अपर्णा अरोड़ा, शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा ACS बनेंगे. IAS भवानी सिंह देथा, विकास सीताराम भाले बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से मुग्धा सिन्हा को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा.

सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में शुचि त्यागी, प्रतिभा सिंह, यज्ञ मित्र सिंह देव, चौथीराम मीणा, सांवरमल वर्मा, महेशचंद्र शर्मा, निर्मला मीणा.पवन अरोड़ा,दीपक नंदी,राजेंद्र भट्ट को प्रमोशन होगा. जबकि इसी बैच के बिष्णु चरण मलिक, आनंदी और टीना सोनी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा. प्रकाश राजपुरोहित, डॉक्टर जितेंद्र सोनी, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, विश्वमोहन शर्मा, ओपी बुनकर, कन्हैयालाल स्वामी, महेंद्र पारख को भी प्रमोशन मिलेगा.

पढ़ें: कर्मचारियों का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, समान कार्य समान वेतन और पदोन्नति की मांग

हृदयेश शर्मा, लक्ष्मण कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहनलाल शर्मा, मेघराज सिंह रतनू, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, राजेंद्र विजय, प्रकाशचंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद संयुक्त सचिव से विशिष्ट सचिव बनेंगे. गौरव अग्रवाल, चिन्मयी गोपाल, शुभम चौधरी, भारती दीक्षित, सुरेश कुमार ओला, कमर-उल-जमान चौधरी, भंवरलाल, आशीष मोदी, पीयूष सामरिया और अंकित कुमार सिंह को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया जाएगा.

पढ़ें: CRPF: पहली बार दो महिला अधिकारियों को मिला IG रैंक का प्रमोशन

आईपीएस और आइएफएस का चयन जल्द: दरअसल सरकार हर वर्ष 1 जनवरी से ऑल इंडिया सर्विसेज के अधिकारियों को प्रमोशन देती है. आईएएस को लेकर तो सरकार की ओर से होमवर्क पूरा हो गया, लेकिन अभी आईपीएस और आईएफएस को लेकर मीटिंग का दौर जारी है. सूत्रों की माने तो नवंबर के आखिरी सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह तक आईपीएस और आईएफएस की चयन और वेतन श्रंखला पदोन्नति का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 40 से अधिक आईपीएस और 15 से ज्यादा आईएफएस को पदोन्नति का तोहफा दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.