जयपुर. केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर जोन की और से जीएसटी के दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर जोन के मुख्य आयुक्त ने कहा कि सरकार व्यापार की सुविधा हेतु अलग-अलग कदम उठा रही है और इसे लेकर जीएसटी सरलीकरण भी किया जा रहा है.
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर जोन के मुख्य आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि व्यापारियों को व्यापार में सुविधा के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है और जीएसटी के 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं जो व्यापारियों के हितों में है.
मुख्य आयुक्त ने यह भी बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 18 प्रतिशत राजस्व में बढ़ोतरी भी हुई है. और पंजीकृत व्यापारियों की संख्या में भी लगभग 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कार्यक्रम में आयकर विभाग की प्रधान मुख्य आयुक्त नीना निगम भी मौजूद रहे जहां उन्होंने कहा कि इस बार जो टैक्स कलेक्शन हुआ है वह करीब 20,586 करोड़ का है और वे कोशिश कर रहे हैं कि इसे अगले साल बढ़ाकर 25,986 करोड़ तक ले जाया जाए.
कार्यक्रम के दौरान जोन में सर्वाधिक राजस्व देने वाली इकाइयों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. हालांकि जीएसटी लागू होने के बाद इसका लगातार विरोध किया जा रहा था लेकिन जीएसटी के तीसरे वर्ष में केंद्र सरकार ने इसमें कुछ फेरबदल किए हैं.