ETV Bharat / state

नए साल में नगर भ्रमण पर निकले श्री कृष्ण बलराम, भक्ति रस से सराबोर हो उठी छोटी काशी - Rajasthan Hindi news

नए साल की शुरुआत पर हरे कृष्ण मूवमेंट ने श्री कृष्ण बलराम जी की शोभा यात्रा निकाली. शहर के कई हिस्सों से होती हुई शोभायात्रा वापस ब्रज निधि मंदिर पहुंची. यहां ठाकुर जी की महाआरती कर विशेष भोग लगाया गया.

कृष्ण बलराम शोभा यात्रा
कृष्ण बलराम शोभा यात्रा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 10:03 PM IST

जयपुर. नए साल में जनमानस को आशीर्वाद देने के लिए श्री कृष्ण बलराम जयपुर के भ्रमण पर निकले. हर साल की तरह इस साल भी कैलेंडर वर्ष की शुरुआत पर हरे कृष्ण मूवमेंट ने छोटी काशी में श्री कृष्ण बलराम जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस मौके पर भक्तों ने अपने घरों और व्यापारियों ने दुकानों से बाहर आकर भगवान के दर्शन किए.

राजधानी का परकोटा क्षेत्र बुधवार को 'हरि कृष्ण हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे' के भक्ति रस से सराबोर हो उठा. भगवान को रंग बिरंगे फूलों और लाइटों से सजे रथ में विराजमान कराया गया. जयपुर के सिटी पैलेस के पास ब्रजनिधि मंदिर से ठाकुर जी की शोभायात्रा रवाना हुई. सुदर्शन चक्र और मयूर आकृति से सजा रथ जब त्रिपोलिया गेट से निकला तो इस विहंगम दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आतुर दिखे. इस दौरान रथ के आगे संतजन झाड़ू लगाते हुए आगे बढ़े. ये शोभा यात्रा त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाज़ार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए दोबारा त्रिपोलिया गेट से ब्रज निधि मंदिर पहुंची, जहां ठाकुर जी की महाआरती कर विशेष भोग लगाया गया. इस दौरान भक्त पूरे उत्साह के साथ कीर्तन करते हुए यात्रा में चलते रहे.

पढ़ें. नए साल पर 8 लाख लोगों ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन

श्री कृष्णा बलराम मंदिर के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने बताया कि छोटी काशी में श्री कृष्ण बलराम की शोभा यात्रा का भव्य और सफल आयोजन हुआ. इस यात्रा में हज़ारों लोगों ने बड़े ही उल्लास से भाग लिया. उन्होंने यात्रा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "शास्त्रों के अनुसार जो मनुष्य शोभा यात्रा में भगवान के दर्शन करता है और उनका रथ खींचता है वो जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है." उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के दौरान हजारों लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया.

जयपुर. नए साल में जनमानस को आशीर्वाद देने के लिए श्री कृष्ण बलराम जयपुर के भ्रमण पर निकले. हर साल की तरह इस साल भी कैलेंडर वर्ष की शुरुआत पर हरे कृष्ण मूवमेंट ने छोटी काशी में श्री कृष्ण बलराम जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस मौके पर भक्तों ने अपने घरों और व्यापारियों ने दुकानों से बाहर आकर भगवान के दर्शन किए.

राजधानी का परकोटा क्षेत्र बुधवार को 'हरि कृष्ण हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे' के भक्ति रस से सराबोर हो उठा. भगवान को रंग बिरंगे फूलों और लाइटों से सजे रथ में विराजमान कराया गया. जयपुर के सिटी पैलेस के पास ब्रजनिधि मंदिर से ठाकुर जी की शोभायात्रा रवाना हुई. सुदर्शन चक्र और मयूर आकृति से सजा रथ जब त्रिपोलिया गेट से निकला तो इस विहंगम दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आतुर दिखे. इस दौरान रथ के आगे संतजन झाड़ू लगाते हुए आगे बढ़े. ये शोभा यात्रा त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाज़ार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए दोबारा त्रिपोलिया गेट से ब्रज निधि मंदिर पहुंची, जहां ठाकुर जी की महाआरती कर विशेष भोग लगाया गया. इस दौरान भक्त पूरे उत्साह के साथ कीर्तन करते हुए यात्रा में चलते रहे.

पढ़ें. नए साल पर 8 लाख लोगों ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन

श्री कृष्णा बलराम मंदिर के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने बताया कि छोटी काशी में श्री कृष्ण बलराम की शोभा यात्रा का भव्य और सफल आयोजन हुआ. इस यात्रा में हज़ारों लोगों ने बड़े ही उल्लास से भाग लिया. उन्होंने यात्रा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "शास्त्रों के अनुसार जो मनुष्य शोभा यात्रा में भगवान के दर्शन करता है और उनका रथ खींचता है वो जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है." उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के दौरान हजारों लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.