अजमेर. जिले में कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन संभाग के जिलेवार स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. वहीं होटल के बाहर पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के समर्थक शक्ति प्रदर्शन करते रहे. पायलट समर्थक नारेबाजी करने के साथ ही गहलोत समर्थक स्थानीय नेताओं के पोस्टर भी फोड़ते नजर आए. इस बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उपद्रव कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और एक कार्यकर्त्ता को हिरासत में भी लिया है.
कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जहां पार्टी के बड़े नेता पार्टी की मजबूती के फीडबैक लेने और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सुन रहे थे. वहीं दूसरी ओर होटल के बाहर जुटे सचिन पायलट समर्थक अपना आपा खोते हुए नजर आए. सचिन पायलट समर्थकों ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की यहां तक कि कार्यकर्ताओं ने मंत्री डॉ. रघु शर्मा को धोखेबाज तक कह दिया.
इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने गहलोत समर्थक नेताओं के लगे बैनर पर गुर्जर नेताओं की लगी फोटो को फाड़ना शुरू कर दिया. भड़के हुए पायलट समर्थकों को काबू करने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया. एएसपी सिटी सुरेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्त्ताओं को खदेड़ा. इस बीच एक कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा फैसला, लोगों से 1 महीने व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे
इस बात की भनक जब मसूदा से पायलट समर्थक विधायक राकेश पारीक को लगी तो वह गंज थाना पहुंच गए. जहां उन्होंने कार्यकर्ता को छोड़ने की मांग की. पुलिस के मना करने पर विधायक थाने पर ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. विधायक राकेश पारीक ने कहा कि संभाग स्तरीय फीडबैक कार्यक्रम में आए थे इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अलग-अलग नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: भरतपुरः अनियंत्रित बाइक सवार कुएं में गिरे, दोनों की मौत
नारेबाजी के दौरान विधायक राकेश पारीख के समर्थक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया. राकेश पारीक ने कहा कि पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी पूर्वाग्रह में है. शायद वह भूल गए कि कांग्रेस का जन्म अंग्रेजों को इस देश से भगाने के लिए हुआ था.