जयपुर. राजधानी जयपुर की खुली जेल से बंदी फरार होने का मामला सामने आ रहा है. खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी गिरधारी लाल जाट 12 मार्च को जेल से बाहर गया था. शाम को रोल कॉल में वापस नहीं लौटा तो हड़कंप मच गया. इस संबंध में मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी गोपाल लाल के मुताबिक खुला बंदी शिविर सांगानेर जयपुर में तैनात हेड कांस्टेबल कजोड़ मल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बंदी गिरधारी लाल आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. 12 मार्च को शाम के समय रोल कॉल में उपस्थित नहीं होने पर बंदी की तलाश की गई. आसपास के बंदियों से पूछताछ की गई. खुली जेल के बाहर भी बंदी की तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. बंदी गिरधारी लाल के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
पढ़ें. सांगानेर खुली जेल से 12 दिन में दूसरा बंदी फरार, मामला दर्ज
बंदी के परिजनों से मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली. बंदी के परिजनों ने बताया कि वह घर पर नहीं आया है. जेल कर्मियों ने बंदी के फरार होने पर केंद्रीय कारागृह जयपुर को सूचना दी जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए गए. सोमवार रात को मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया.
जेल के अफसरों के मुताबिक खुली जेल सांगानेर में बंद कैदी नियमअनुसार अपने परिवार के साथ रहते हैं. सवेरे से लेकर शाम तक उनको काम पर जाने और अपने परिवार के लिए धन अर्जन करने की छूट दी जाती है. शाम के समय सभी बंदियों को एक जगह कर रोल कॉल की जाती है. रोल कॉल में सभी बंदियों की गिनती होती है. 12 मार्च को गिनती में गिरधारी लाल नदारद मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.