ETV Bharat / state

बीजेपी के कई पार्षद हमारे संपर्क में...मेयर के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस: खाचरियावास - Khachariyawas target bjp on Mayor election

जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर के चुनाव के लिए कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार (Khachariyawas on congress candidate mayor election) उतारेगी. बहुमत नहीं होने के बावजूद कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतार रही है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के कई पार्षद उनके संपर्क में हैं और इस बार बोर्ड कांग्रेस का ही बनेगा.

Khachariyawas on fencing of BJP councilors
Khachariyawas on fencing of BJP councilors
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:54 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब कांग्रेस और बीजेपी में उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार हो रहा है. दोनों ही पार्टियों ने अभी नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन उससे पहले दोनों पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. खरीद-फरोख्त के डर से बीजेपी ने पहले ही बाड़ेबंदी शुरू कर दी है, जबकि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद वह अपना उम्मीदवार उतारने (Khachariyawas on congress candidate mayor election) की तैयारी में है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया है कि बीजेपी के कई पार्षद उनके संपर्क में है, इस बार ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

बीजेपी की तोड़ा ताड़ी की आदत, कांग्रेस की नहीं
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये समझ में नहीं आ रहा कि बीजेपी वाले परेशान क्यों हो (Khachariyawas on fencing of BJP councilors) रहे हैं. उनकी आदतें इस तरह खराब हैं कि वह हमेशा (Khachariyawas target bjp on Mayor election) ही तोड़ा-ताड़ी करते रहेंगे. हमने तो पिछली बार भी कुछ नहीं किया था, उनके पार्षद आ गए थे और 1 वोट से हमने हरा दिया था. पिछली बार भी उनकी गलती से ही बीजेपी के पार्षद टूट के आए थे और दोष कांग्रेस पर डाल रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि अब भी बीजेपी वाले आएंगे तो उनका स्वागत करेंगे, माला पहनाएंगे.

भाजपा की बाड़ेबंदी पर बोले खाचरियावास

पढ़ें. महापौर चुनाव: भाजपा को पार्षदों की खरीद-फरोख्त का डर, हुई बाड़ाबंदी

निगम में दल बदल नियम लागू नहीं
खाचरियावास ने कहा कि दलबदल का नियम नगर निगम में तो लागू नहीं है, लोकसभा और विधानसभा में होता है. जब कोई नियम लागू नहीं है और बीजेपी के पार्षद कांग्रेस में आएंगे तो हम तो स्वागत करेंगे. बीजेपी पार्षदों की बाड़ेबंदी पर खाचरियावास ने कहा कि हमने कोई रणनीति नहीं बनाई है फिर भी बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं है और वह कांग्रेस को दोष दे रही है. बीजेपी को पहले अपने पार्षदों को विश्वास में लेना चाहिए.

पढ़ें. ग्रेटर निगम महापौर उपचुनाव : बहुमत में भाजपा, फिर भी नया चेहरा चुनना टेढ़ी खीर...

मेयर का उम्मीदवार उतरेंगे
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ग्रेटर नगर निगम महापौर के चुनाव के लिए कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. हम हमारे पार्षदों के साथ में बैठक कर रहे हैं. पार्षदों ने इच्छा जताई है कि हमें अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए. बीजेपी के कई पार्षद कांग्रेस का सहयोग करना चाह रहे हैं. बीजेपी पार्षदों को लगता है कि कांग्रेस का बोर्ड बनेगा तभी विकास होगा और वह विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के पार्षद हमारा साथ देंगे तो हम निश्चित रूप से बोर्ड बनाएंगे.

जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब कांग्रेस और बीजेपी में उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार हो रहा है. दोनों ही पार्टियों ने अभी नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन उससे पहले दोनों पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. खरीद-फरोख्त के डर से बीजेपी ने पहले ही बाड़ेबंदी शुरू कर दी है, जबकि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद वह अपना उम्मीदवार उतारने (Khachariyawas on congress candidate mayor election) की तैयारी में है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया है कि बीजेपी के कई पार्षद उनके संपर्क में है, इस बार ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

बीजेपी की तोड़ा ताड़ी की आदत, कांग्रेस की नहीं
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये समझ में नहीं आ रहा कि बीजेपी वाले परेशान क्यों हो (Khachariyawas on fencing of BJP councilors) रहे हैं. उनकी आदतें इस तरह खराब हैं कि वह हमेशा (Khachariyawas target bjp on Mayor election) ही तोड़ा-ताड़ी करते रहेंगे. हमने तो पिछली बार भी कुछ नहीं किया था, उनके पार्षद आ गए थे और 1 वोट से हमने हरा दिया था. पिछली बार भी उनकी गलती से ही बीजेपी के पार्षद टूट के आए थे और दोष कांग्रेस पर डाल रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि अब भी बीजेपी वाले आएंगे तो उनका स्वागत करेंगे, माला पहनाएंगे.

भाजपा की बाड़ेबंदी पर बोले खाचरियावास

पढ़ें. महापौर चुनाव: भाजपा को पार्षदों की खरीद-फरोख्त का डर, हुई बाड़ाबंदी

निगम में दल बदल नियम लागू नहीं
खाचरियावास ने कहा कि दलबदल का नियम नगर निगम में तो लागू नहीं है, लोकसभा और विधानसभा में होता है. जब कोई नियम लागू नहीं है और बीजेपी के पार्षद कांग्रेस में आएंगे तो हम तो स्वागत करेंगे. बीजेपी पार्षदों की बाड़ेबंदी पर खाचरियावास ने कहा कि हमने कोई रणनीति नहीं बनाई है फिर भी बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं है और वह कांग्रेस को दोष दे रही है. बीजेपी को पहले अपने पार्षदों को विश्वास में लेना चाहिए.

पढ़ें. ग्रेटर निगम महापौर उपचुनाव : बहुमत में भाजपा, फिर भी नया चेहरा चुनना टेढ़ी खीर...

मेयर का उम्मीदवार उतरेंगे
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ग्रेटर नगर निगम महापौर के चुनाव के लिए कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. हम हमारे पार्षदों के साथ में बैठक कर रहे हैं. पार्षदों ने इच्छा जताई है कि हमें अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए. बीजेपी के कई पार्षद कांग्रेस का सहयोग करना चाह रहे हैं. बीजेपी पार्षदों को लगता है कि कांग्रेस का बोर्ड बनेगा तभी विकास होगा और वह विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के पार्षद हमारा साथ देंगे तो हम निश्चित रूप से बोर्ड बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.