जयपुर. अपने घर का सपना देख रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 110 परिवारों को सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास बनाने के लिए पहली किस्त दी गई. ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावट और आयुक्त महेन्द्र सोनी ने एक क्लिक पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लाभार्थियों के खातों में 30-30 हजार रुपए ट्रांसफर किए.
बेटी के नाम पर घर का नाम : ग्रेटर नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 132 लाभार्थी चयनित हो चुके हैं, जिनमें से 110 लाभार्थियों को सोमवार को पहली किस्त जारी की गई. बचे हुए 22 लाभार्थियों की भी औपचारिकताओं को पूरा कर, पहली किस्त स्वीकृत की जाएगी. इस संबंध में लेटर निगम कमिश्नर महेंद्र सोनी ने संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए. महापौर सौम्या गुर्जर ने उपस्थित लाभार्थियों को बधाई देते हुए बिना किसी रुकावट के उनके सपनों का घर बनाने की शुभकामनाएं दी. इस दौरान महापौर ने लाभार्थियों को उनका आशियाना तैयार होने के बाद घर का नाम अपनी बेटी के नाम पर रखने की अपील की.
पढ़ें. ’हर आंगन योग हर घर निरोग’ थीम को सार्थक करने के लिए जयपुर में 21 दिन चलेगा योगाभ्यास
लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी : उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि इस योजना के तहत लक्ष्य की पूर्ति के लिए सतत माॅनिटरिंग की जरूरत है. झोटवाड़ा से आए हुए लाभार्थी संजय ने बताया कि पहली किस्त जारी होने पर वो बहुत खुश हैं और जल्द ही अपना आशियाना बनाने के सपने को पूरा करेंगे. इस दौरान स्वच्छता योद्धा काजल वाल्मिकी ने 'ऐ वतन तेरे लिए...' गीत सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया.
डे-एनयूएलएम उपायुक्त श्याम जागिड़ ने योजना के बारे में बताया कि भारत सरकार की ओर से 30 वर्गमीटर तक पक्का घर बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए का केन्द्रीय अनुदान दिया जाता है, जिसके तहत 4 चरणों में किस्त रूप में उसे राशि दी जाती है. इसके अंतर्गत पहली किस्त 30 हजार की, दूसरी किस्त 30 हजार की, तृतीय किस्त 60 हजार की और चौथी किस्त 30 हजार का भुगतान पूरे कंस्ट्रक्शन पर दी जाती है.