जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान कांग्रेस संगठन को मिली ऑक्सीजन के जरिए अब कांग्रेस पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) की वैतरणी पार लगाने की कवायद में जुट गई है. जहां 23 दिसंबर को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के ढाई साल से खाली पड़े पदों को लेकर प्रमुख नेताओं के बीच चर्चा हुई. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा चुनावी साल 2024 में बिना किसी देरी के अब संगठन में नियुक्तियां देने की कवायद में जुट गए हैं.
इसके तहत राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ वह 28 दिसंबर को जयपुर मैं बैठक भी करेंगे. कहा जा रहा है कि जनवरी महीने में ही राजस्थान में ब्लॉक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी बना दी जाएगी. इसके बाद विभिन्न कांग्रेस के प्रकोष्ठ विभाग की कार्यकारिणी का गठन (Political strategy of Rajasthan Congress) कर दिया जाएगा. साथ ही प्रदेश में हर 20 से 25 बूथ पर अब कांग्रेस पार्टी मंडल कांग्रेस कमेटी का भी गठन करेगी. जिसके जरिए हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर ग्रास (Bharat Jodo Yatra strengthened Party on grass root) रूट लेवल पर चुनावी रण में उतारा जाएगा. इस तरह कांग्रेस पार्टी की ओर से अब 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए लाखों कार्यकर्ताओं की फौज बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. जिस पर संभवतः अगले दो से तीन महीनों में काम पूरा भी कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में जल्द होंगी सियासी नियुक्तियां, आलाकमान को भेजी गई लिस्ट
इस तरह बनेंगे पदाधिकारी
प्रदेश के 42 जिलाध्यक्ष और कार्यकारिणीः प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को 39 जिलों में बांट रखा था. लेकिन अब जयपुर, जोधपुर और कोटा में 3 ओर जिले कांग्रेस संगठन (Political appointments in Rajasthan Congress ) के बनेंगे. ऐसे में 42 जिला अध्यक्ष और चुनावी राज्य होने के चलते बड़ी जिला कार्यकारिणी बनेगी. जिसमें 150 से 200 कार्यकर्ता समाहित होंगे यानी कि करीब 8000 से 9000 जिला कार्यकारिणियों में पदाधिकारी होंगे.
राजस्थान में 400 ब्लॉक और उनकी कार्यकारिणीः राजस्थान में हर विधानसभा में दो ब्लॉक हैं, यानी 200 विधानसभा में कुल 400 ब्लॉक हैं. इनमें 400 अध्यक्ष और हर कार्यकारिणी में करीब 20 से 30 पदाधिकारी होंगे. ऐसे में करीब 10 से 12 कार्यकर्ता ब्लॉक कार्यक्रमों में समाहित किए जाएंगे.
मंडल कार्यकारिणीः भाजपा की तर्ज पर इस बार कांग्रेस भी 20 से 25 बूथ पर एक मंडल बनाने जा रही है, जो करीब 2300 होंगे. अब इन 2300 मे करीब 50 हज़ार कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा.
प्रकोष्ठ और विभाग में 20 हजार नेता होंगे समाहितः कांग्रेस पार्टी में करीब 20 विभाग और प्रकोष्ठ हैं. जिनकी प्रदेश और जिला कार्यकारिणी बनती है, ऐसे में इन विभाग और प्रकोष्ठ में करीब 20,000 से ज्यादा नेता समाहित होते हैं.