चाकसू (जयपुर). पुलिस कमिश्नर की ओर से शराब और नशीले पदार्थो के खिलाफ चलाए जा रहे क्लीन स्वीप अभियान को लेकर शुक्रवार देर शाम हाईवे-12 बाईपास पर संचालित सभी होटल और ढाबों पर पुलिस की ओर से अचानक दबिश और जांच कार्रवाई की गई.
एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा ने बताया कि ये अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नशाबंदी और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर चलाया जा रहा है. ऐसे अपराधों पर पुलिस की लगातार पैनी नजर है. साथ ही कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा.
पढ़ेंः जयपुर : दीक्षांत समारोह में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और कल्पना चावला अवॉर्ड से टॉपर्स को किया पुरस्कृत
अभियान जयपुर दक्षिण एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा के नेतृत्व में किया गया. बाइपास पर पुलिस टीम ने सभी होटल-ढाबों पर जांच की, लेकिन किसी भी जगह पर नशीला और अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. वहीं क्षेत्र में इस कार्रवाई के दौरान चाकसू एसीपी केके अवस्थी, चाकसू एसएचओ बृजमोहन कविया, शिवदासपुरा एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया और सांगानेर सदर पुलिस स्पेशल टीम मौजूद रही.