ETV Bharat / state

हत्या की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाशः दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध, बिजली बिल को लेकर हुआ था विवाद - पत्थर मारकर हत्या

बिजली के बिल को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. जयपुर के खो नागोरियान थाना क्षेत्र में हुई से वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police solved murder case in 24 hours, 2 accused arrested in Jaipur
हत्या की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाशः दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध, बिजली बिल को लेकर हुआ था विवाद
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 8:46 PM IST

हत्या की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

जयपुर. राजधानी के खो नागोरियान थाना पुलिस ने हत्या की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी टुंडाराम और दिलखुश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हरिप्रसाद नाम के युवक की हत्या की थी.

बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने सोते हुए युवक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या करके आरोपी फरार हो गए थे. मृतक हरिप्रसाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह अपने भांजे के साथ खो नागोरियान इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. ट्रेडिशनल पुलिसिंग के आधार पर हत्या के आरोपी पकड़े गए. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक खो नागोरियान थाने पर परिवादी ओंकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पास के कमरे में मामा हरिप्रसाद रहते थे.

पढ़ें: Murder in Jaipur : पत्थर से सिर कुचलकर अधेड़ की हत्या, साथ रहने वाले दो साथी फरार, यूपी का था रहने वाला

हरिप्रसाद पीओपी का काम करते थे. 3 अगस्त को रात करीब 9 बजे मकान में लाइट नहीं आने के कारण खाना खाकर मकान की छत पर सो रहे थे. छत पर पास में मकान में किराए पर रहने वाले दिलखुश और दो अन्य लोग भी छत पर सो रहे थे. अगले दिन सुबह 8 बजे छत पर जाकर देखा, तो हरिप्रसाद के सिर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. छत पर खून फैला हुआ था. सिर पर चोट आई हुई थी. पास ही एक पत्थर भी पड़ा हुआ था. जिस पर खून लगा हुआ था. छत पर सोने वाले दिलखुश और अन्य लोग फरार थे. परिवादी ने इन तीनों लोगों पर पत्थर मारकर हत्या करने का अंदेशा जताया था. पुलिस ने रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: सड़क किनारे मिला युवक का शव, बॉडी पर गंभीर चोटों के निशान, हत्या की आशंका

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. वारदात का खुलासा करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश में दौसा, सवाईमाधोपुर समेत अन्य कई जगहों पर दबिश दी. आरोपियों के पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों को दौसा से दस्तयाब करके गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: सैनिक ने पत्नी और बेटी की गला घोंट की हत्या, शवों को लगाई आग, गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी एक ही मकान में किराए से रहते थे. बिजली के बकाया बिल के भुगतान को लेकर आरोपियों और मृतक के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. 3 अगस्त को शाम के समय दोनों पक्षों में विवाद और गालीगलौच हुआ था. इसी बात को लेकर आरोपियों ने छत पर पड़े पत्थर से सोते हुए हरिप्रसाद की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हरिप्रसाद के सिर पर पत्थर से वार करके सिर कुचलकर हत्या की थी और फिर घटनास्थल से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हत्या की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

जयपुर. राजधानी के खो नागोरियान थाना पुलिस ने हत्या की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी टुंडाराम और दिलखुश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हरिप्रसाद नाम के युवक की हत्या की थी.

बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने सोते हुए युवक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या करके आरोपी फरार हो गए थे. मृतक हरिप्रसाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह अपने भांजे के साथ खो नागोरियान इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. ट्रेडिशनल पुलिसिंग के आधार पर हत्या के आरोपी पकड़े गए. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक खो नागोरियान थाने पर परिवादी ओंकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पास के कमरे में मामा हरिप्रसाद रहते थे.

पढ़ें: Murder in Jaipur : पत्थर से सिर कुचलकर अधेड़ की हत्या, साथ रहने वाले दो साथी फरार, यूपी का था रहने वाला

हरिप्रसाद पीओपी का काम करते थे. 3 अगस्त को रात करीब 9 बजे मकान में लाइट नहीं आने के कारण खाना खाकर मकान की छत पर सो रहे थे. छत पर पास में मकान में किराए पर रहने वाले दिलखुश और दो अन्य लोग भी छत पर सो रहे थे. अगले दिन सुबह 8 बजे छत पर जाकर देखा, तो हरिप्रसाद के सिर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. छत पर खून फैला हुआ था. सिर पर चोट आई हुई थी. पास ही एक पत्थर भी पड़ा हुआ था. जिस पर खून लगा हुआ था. छत पर सोने वाले दिलखुश और अन्य लोग फरार थे. परिवादी ने इन तीनों लोगों पर पत्थर मारकर हत्या करने का अंदेशा जताया था. पुलिस ने रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: सड़क किनारे मिला युवक का शव, बॉडी पर गंभीर चोटों के निशान, हत्या की आशंका

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. वारदात का खुलासा करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश में दौसा, सवाईमाधोपुर समेत अन्य कई जगहों पर दबिश दी. आरोपियों के पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों को दौसा से दस्तयाब करके गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: सैनिक ने पत्नी और बेटी की गला घोंट की हत्या, शवों को लगाई आग, गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी एक ही मकान में किराए से रहते थे. बिजली के बकाया बिल के भुगतान को लेकर आरोपियों और मृतक के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. 3 अगस्त को शाम के समय दोनों पक्षों में विवाद और गालीगलौच हुआ था. इसी बात को लेकर आरोपियों ने छत पर पड़े पत्थर से सोते हुए हरिप्रसाद की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हरिप्रसाद के सिर पर पत्थर से वार करके सिर कुचलकर हत्या की थी और फिर घटनास्थल से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.