(कालवाड़) जयपुर. जयपुर जोधपुर मेगा हाईवे पर गुजरात से ट्रक में चलकर 20- 30 ट्रक ड्राइवर जयपुर के समीप कालवाड़ तक आ पहुंचे. रास्ते में तकरीबन 15 टोल नाके आते हैं. 10 प्रमुख थाने आते हैं. इसके बाद भी रास्ते में किसी ने उन्हें रोका टोका भी नहीं. बता दें कि ट्रक जोधपुर मेगा हाईवे के रास्ते से गुजरात से जयपुर आ रहा था. इस दौरान सभी ट्रक धारा 144 कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे थे.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कालवाड़ पुलिस की सजगता से सभी ट्रकों को पकड़ा. जिसमें एक ट्रक में 20 से 30 ट्रक ड्राइवर ठुस-ठुस कर भरे हुए थे. सभी ट्रक ड्राइवर अपने घर गुड़गांव जाना चाह रहे थे. कालवाड़ पुलिस की टीम ने 10 ट्रकों को पकड़ा. वहीं दूसरी ओर एक ट्रक में रखी जरूरी खाद्य सामग्री को उच्च अधिकारियों से बात करके वापस भेजा.