जयपुर. राजस्थान पुलिस के डीजीपी कपिल गर्ग की सेवानिवृत्ति पर रविवार को पुलिस मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में डीजीपी कपिल गर्ग को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पुलिस अधिकारियों और जवानों ने परंपरागत रस्म अदा करते हुए डीजीपी कपिल गर्ग की कार को रस्सों से खींचकर कर उन्हें भावभीनी विदाई दी.
पुलिस के अधिकारियों ने डीजीपी कपिल गर्ग को खुली कार में बैठाकर उसे रस्से से खींचते हुए पुलिस मुख्यालय के बाहर उनकी कार तक छोड़ा. राजस्थान में पहली बार डीजीपी के विदाई समारोह का सोशल मीडिया पर लाइव किया गया। विदाई से पहले डीजीपी कपिल गर्ग ने नए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को विधिवत रूप से कार्यभार सौंपकर शुभकामनाएं दी.
कपिल गर्ग ने अपनी विदाई समारोह में सभी अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए 'मैंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया. इस कार्य में राजस्थान सरकार के साथ पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने भी सहयोग दिया.
इसके साथ ही आमजन का भी इसमें काफी सहयोग रहा. राजस्थान पुलिस को देश और राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है'. उन्होंने कहा कि 'मैंने उसी कार्य को करने का प्रयास किया, जो मुझे सही और न्यायसंगत लगा. मैंने हमेशा वर्दी की गरिमा का ध्यान रखा है'.
उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों ने मेरे साथ हमेशा दोस्ताना और सहयोगात्मक व्यवहार रखा है. उन्होंने राजस्थान सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने मुझे स्वतंत्रता से कार्य करने का अवसर दिया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर कपिल गर्ग ने धन्यवाद दिया.