जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस निरीक्षकों के तबादले की सूची जारी की गई है. जिसमें 49 निरीक्षकों के नाम शामिल हैं. आदेशों के अनुसार भीमसेन कौशिक को जयपुर आयुक्तालय, भगवत सिंह को अजमेर रेंज, रविन्द्र सिंह को बीकानेर रेंज, मानसिंह को जोधपुर रेंज, अरविंद सिंह को बीकानेर रेंज, श्रीनिवास जांगिड़ को सीआईडी सीबी, भीखाराम को जयपुर आयुक्तालय, मुकेश कुमार वर्मा को अजमेर रेंज, राकेश कुमार शर्मा को जयपुर आयुक्तालय.
इसी तरह रविंद्र सिंह कविया को जयपुर रेंज, नरपत राम बाना को अजमेर रेंज, महेंद्र कुमार मारू को उदयपुर रेंज, गोपाल सिंह को अजमेर रेंज, किशोर सिंह को जयपुर रेंज, पुरुषोत्तम को एसीबी, भोजाराम जाट को जयपुर रेंज, मदनलाल को लीगल सेल, दिलीप कुमार खदान को आयुक्तालय जोधपुर, सुरेश कुमार सोनी को जोधपुर आयुक्तालय, रविंद्र सिंह सीआईडी सीबी, दलबीर सिंह को भरतपुर से एसीबी जयपुर, दलबीर सिंह जयपुर आयुक्तालय, सतपाल सिंह जयपुर आयुक्तालय, हनुमान सिंह चौधरी जोधपुर आयुक्तालय, भारत रावत जोधपुर आयुक्तालय.
पढ़ें- जयपुरः नकली कोरेक्स सिरप बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार
इसी तरह अनिल कुमार चौधरी जयपुर रेंज, सुरेंद्र कुमार आयुक्तालय जयपुर, रमेश खेड़िया एसीबी, राजेंद्र कुमार जयपुर रेंज, उमेश बेनीवाल सीआईडी सीबी, संजय पूनिया बीकानेर रेंज, दिग्विजय सिंह भरतपुर रेंज, शेफाली जयपुर पुलिस आयुक्तालय, माया कुमावत, एसओजी, भूपेंद्र सिंह जयपुर आयुक्तालय, रमजानी खान सीआईडी सीबी, राजेंद्र सिंह राठौड़ जयपुर रेंज, श्याम सुंदर शर्मा भरतपुर रेंज, बृजेंद्र सिंह अजमेर रेंज.
इसी तरह लोकेंद्र सिंह जयपुर रेंज आधाराम सीआईडी सीबी, देवी सिंह शेखावत जयपुर रेंज सुरेंद्र कुमार पारीक जयपुर रेंज जय राम जाट सीआईडी सीबी राजेंद्र सिंह जयपुर रेंज, दातार सिंह जयपुर रेंज, वीर सिंह भरतपुर रेंज, शंभू सिंह शेखावत कोटा रेंज, संतोष दास अजमेर रेंज लगाया गया है.