जयपुर. राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ जांच के बहाने एक बदमाश ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. युवती के शोर मचाने पर पर बदमाश वहां से भाग गया. उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए जांच के बहाने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. अब SMS थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को धर-दबोचा है.
SMS थाना प्रभारी नवरतन धोलिया ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में 7 मार्च को मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने आरोप लगया था कि उसकी 20 वर्षीय बेटी सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है. वह खुद बेटी की देखरेख के लिए अस्पताल में ही था. इस दौरान किसी काम से वह वार्ड से बाहर गया. तभी एक व्यक्ति आया जो अपने आप को डॉक्टर बता रहा था. वह उसकी जांच करने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इस पर उसकी बेटी चिल्लाने लगी तो वह भागने लगा. थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को पकड़ लिया गया है. अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.
मलारना डूंगर का निवासी है आरोपी
SMS थानाधिकारी नवरतन धोलिया ने बताया कि युवती के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर छेड़छाड़ करने वालो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी 46 वर्षीय आसिफ अहमद खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें डॉक्टरों का विजय उत्सव, सरकार को चेतावनी वादे से मुकरे तो सरकारी योजनाओं को करेंगे बहिष्कार