ETV Bharat / state

जयपुर: फर्जीवाड़े के मामले में बिल्डर गिरफ्तार, दिल्ली की फर्म के साथ किया था जमीन का एग्रीमेंट

जयपुर में फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी तरीके से दिल्ली की फर्म के साथ जमीन खरीदकर डेवलप किए जाने का एग्रीमेंट किया था, फिलहाल इस मामले में आरोपी बिल्डर मुकेश महावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
फर्जिवाड़े मामले में पुलिस ने बिल्डर को किया गिरफ्तार, दिल्ली की फर्म के साथ किया था जमीन का एग्रीमेंट
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 11:40 AM IST

जयपुर. शहर में फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जयपुर की चंदवाजी थाना पुलिस ने दिल्ली की फर्म के साथ जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करने के मामले में जयपुर के नामचीन बिल्डर मुकेश महावर को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आरोपी टोंक से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है. आरोपी ने फर्जी तरीके से दिल्ली की फर्म के साथ जमीन खरीदकर डेवलप किए जाने का एग्रीमेंट किया था. इसके साथ ही तय किए गए एग्रीमेंट के तहत बिल्डर मुकेश महावर ने 10 करोड़ रुपए लिए थे. जानकारी के अनूसार बिल्डर मुकेश महावर पर तय की गई शर्तों के तहत फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. इसके साथ ही आरोपी ने कोर्ट में फर्जी दस्तावेज और सिग्नेचर कर दिल्ली की फर्म के साथ फर्जी राजीनामा भी पेश किया है.

पढ़े. भर्ती परीक्षाएं स्थगित और रद्द करने के बाद विपक्ष के निशाने पर गहलोत सरकार, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल

फर्जीवाड़ा किए जाने पर दिल्ली की फर्म ने साल 2016 में चंदवाजी थाने में मामला दर्ज करवाया था. 4 साल से नेताजी के रसूख और दबाव के चलते गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. आखिरकार कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल इस मामले में चंदवाजी थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

नशेड़ी के पास से चोरी की बोलोरो बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर. जिले में एक नशेड़ी बदमाश द्वारा बजरी मंडी से बोलेरो कार चुराने का मामला सामने आया है. नशेड़ी के पास नशा करने के लिए जब रुपए नहीं थे तो नशेड़ी बदमाश ने बजरी मंडी से बोलेरो कार चोरी की वारदात को अंजाम दें दिया.

यह भी पढ़े. कोरोना का नया स्ट्रेन : UK से लौटे 568 यात्रियों की फाइनल सूची तैयार, 17 लोगों को भी किया ट्रेस

कार चोरी करने के बाद आरोपी औने पौने दाम पर बेचने की तैयारी में था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. इस मामले में जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की कार को 200 फीट बाईपास से बरामद किया है.

बता दें कि शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावर महावीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि कार्रवाई में कांस्टेबल रामेश्वर और नरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है. फिलहाल शिप्रा पथ थाना पुलिस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच पड़ताल कर में जूटी हुई है.

जयपुर. शहर में फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जयपुर की चंदवाजी थाना पुलिस ने दिल्ली की फर्म के साथ जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करने के मामले में जयपुर के नामचीन बिल्डर मुकेश महावर को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आरोपी टोंक से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है. आरोपी ने फर्जी तरीके से दिल्ली की फर्म के साथ जमीन खरीदकर डेवलप किए जाने का एग्रीमेंट किया था. इसके साथ ही तय किए गए एग्रीमेंट के तहत बिल्डर मुकेश महावर ने 10 करोड़ रुपए लिए थे. जानकारी के अनूसार बिल्डर मुकेश महावर पर तय की गई शर्तों के तहत फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. इसके साथ ही आरोपी ने कोर्ट में फर्जी दस्तावेज और सिग्नेचर कर दिल्ली की फर्म के साथ फर्जी राजीनामा भी पेश किया है.

पढ़े. भर्ती परीक्षाएं स्थगित और रद्द करने के बाद विपक्ष के निशाने पर गहलोत सरकार, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल

फर्जीवाड़ा किए जाने पर दिल्ली की फर्म ने साल 2016 में चंदवाजी थाने में मामला दर्ज करवाया था. 4 साल से नेताजी के रसूख और दबाव के चलते गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. आखिरकार कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल इस मामले में चंदवाजी थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

नशेड़ी के पास से चोरी की बोलोरो बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर. जिले में एक नशेड़ी बदमाश द्वारा बजरी मंडी से बोलेरो कार चुराने का मामला सामने आया है. नशेड़ी के पास नशा करने के लिए जब रुपए नहीं थे तो नशेड़ी बदमाश ने बजरी मंडी से बोलेरो कार चोरी की वारदात को अंजाम दें दिया.

यह भी पढ़े. कोरोना का नया स्ट्रेन : UK से लौटे 568 यात्रियों की फाइनल सूची तैयार, 17 लोगों को भी किया ट्रेस

कार चोरी करने के बाद आरोपी औने पौने दाम पर बेचने की तैयारी में था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. इस मामले में जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की कार को 200 फीट बाईपास से बरामद किया है.

बता दें कि शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावर महावीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि कार्रवाई में कांस्टेबल रामेश्वर और नरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है. फिलहाल शिप्रा पथ थाना पुलिस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच पड़ताल कर में जूटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.