जयपुर. राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मंगलवार को भारतीय मुद्रा के जाली नोट गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 2.93 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं. बरामद जाली नोट 500- 500 और 200-200 रुपये के हैं. आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है. आरोपी जाली नोट बाजार में चलाने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि जाली नोट के मामले में आरोपी राकेश कुमार, धन्नाराम, सतवीर सिंह और अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सतवीर सिंह पहले राजस्थान पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलम सिटी कालवाड़ रोड पर एक स्कॉर्पियो में दो लड़के सवार हैं. भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं.
पढ़ें. Fake Currency Case: रिहायशी मकान से फेक करेंसी बरामद, 1 महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की तो आरोपी कार को भगाकर ले जाने लगे. लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को रोका और चेक किया तो कार के अंदर आरोपी राकेश कुमार और धन्नाराम के कब्जे से एक काले बैग में 500- 500 और 200-200 रुपए जाली नोटों की गड्डियां बरामद हुई, जिसमें करीब 2.52 लाख रुपए थे.
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि जाली नोटों को रात के समय बाजार में दुकानों पर आसानी से चलाने के लिए लाए थे. आरोपी राकेश कुमार ने पूछताछ में जाली नोट सतवीर सिंह से लाना बताया. जाली नोटों के खुर्द- बुर्द करने की आशंका होने पर राकेश कुमार से प्राप्त सूचना के आधार पर एकता नगर से सतवीर सिंह को दस्तयाब किया गया. आरोपी के कब्जे से भारतीय मुद्रा के 500-500 रुपये के 40 नोट मिले. जिनको जब्त किया गया. आरोपी सतवीर सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ करने पर सामने आया कि जाली नोट अजय सिंह से लाए थे.
आरोपी सतवीर सिंह की निशानदेही पर आरोपी अजय सिंह को भी दस्तयाब करके गिरफ्तार किया गया. आरोपी अजय सिंह के कब्जे से भारतीय मुद्रा के 500-500 के 41 नोट बरामद किए गए. सभी आरोपियों से कुल मिलाकर 2.93 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. चारों आरोपियों से जाली नोट के प्राप्ति स्रोत और गैंग में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.