कालवाड़ (जयपुर). जिले के भांकरोटा थाना क्षेत्र के बिंदायका चौकी के प्रभारी महीराम विश्नोई ने ब्लैकमेल करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने परिवादी को डरा धमका कर चार चेक ले लिए, जो कुल 25 लाख रुपए के थे. परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 12 मार्च को एक परिवादी चंद्रभान सिंह ने भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया था. दर्ज मामले में बताया कि परिवादी से एक महिला ने संपर्क किया और गुड टु ग्रेट स्पोर्ट्स एकेडमी वैशाली नगर में अपने आपको कार्यरत बताया. महिला ने एकेडमी में मेंबरशिप के मामले में परिवादी से बातचीत करना शुरू किया और जान पहचान बढ़ाई.
पढ़ें- बाड़मेरः महिला से रिश्तेदारों ने की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप
बाद में महिला ने परिवादी चंद्रभान सिंह को बदनाम करने का आरोप लगाकर 25 लाख रुपये के चेक चंद्रभान से ले लिए और 10 हजार रुपये अपने पेटीएम खाते में ट्रांसफर करवा लिए. वापस मांगने पर महिला ने बदनाम करने का आरोप लगाया और पैसे नहीं दिए. इस पर परिवादी चंद्रभान सिंह ने भांकरोटा थाना में मामला दर्ज करवाया.
डीसीपी के निर्देश पर एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के सुपर विजन में भांकरोटा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेतृत्व में बिंदायका चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महिराम विश्नोई ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला से पूछताछ की जा रही है.