जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने केकड़ी जिले के भिनाय थाना इलाके में संचालित दूध डेयरी की आड़ में हो रहे नशे के कारोबार का खुलासा किया है. स्थानीय पुलिस के साथ राताकोट गांव में छापा मारकर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के कार्यालय और गोदाम से 385 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए है. मौके से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.
385 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद : सीआईडी क्राइम ब्रांच के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि राताकोट में दूध डेयरी की आड़ में नशे की तस्करी की जानकारी मिलने पर एएसपी राजेश मलिक और नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में जानकारी को पुख्ता किया गया. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम और भिनाय थाना पुलिस की टीम ने राताकोट गांव में युवराज सिंह के दुग्ध डेयरी के कार्यालय और गोदाम में छापेमारी की. यहां से पुलिस की टीम ने 19 कट्टों में भरा 385 किलो 700 ग्राम उच्च क्वालिटी का अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है.
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज : उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से गुलाबपुरा निवासी विकास तिवाड़ी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.