चाकसू (जयपुर). जिले की चाकसू थाना पुलिस ने इलाके से एयरफोर्स की वर्दी पहनकर संदिग्ध घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एयर फोर्स की वर्दी और बेल्ट भी बरामद किया. चाकसू थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि आरोपी प्रमोद बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि रामपुरा स्थित एक यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र है.
बता दें, युवक बीती रात इलाके में एयर फोर्स अधिकारी की वर्दी पहनकर रोब झाड़ रहा था. जिसकी सूचना पर ने युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ठगी करने सहित कई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. वहीं पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है.