ETV Bharat / state

जयपुर: पुलिस ने 1 वाहन चोर और 3 खरीददारों को किया गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद - Jaipur News

जयपुर जिले के प्रागपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 चोरी के बाइक बरामद किए हैं. चोरी की बाइक खरीदने वाले 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जयपुर में बाइक चोर गिरफ्तार, Bike thief arrested in Jaipur
बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:57 PM IST

विराटनगर (जयपुर). लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर चोरी और लूट जैसे अपराध बढ़ने लगे हैं. घरों में चोरी और वाहन चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जयपुर जिले के प्रागपुरा थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 3 बाइक बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 3 खरीददारों को गिरफ्तार किया है.

प्रागपुरा थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि, क्षेत्र में अक्टूबर 2019 और जनवरी 2020 में 3 बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा और एएसपी रामकुमार कस्वा के निर्देशों पर प्रागपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. टीम ने चोरी की वारदात की छानबीन की. इस दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

ये पढ़ें: जयपुर: बिना मास्क गाड़ी चला रहे चालकों पर पुलिस हुई सख्त, काटे चालान

थाना प्रभारी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना, नाकाबंदी और गश्त के दौरान एक नाबालिक लड़का बिना नंबर की बाइक पर आ रहा था. जिससे रोक कर पूछताछ की गई. इसमें वह बाइक चोरी की निकली. पूछताछ में बाइक चोरी कर बेचने का मामला निकला. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये पढ़ें: जालोर: मृत्युभोज में शामिल 24 लोग CORONA पॉजिटिव

बता दें कि, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के घर पर दबिश देकर 2 अन्य चोरी की बाइक बरामद की. पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आगे का अनुसंधान जारी है. साथ ही क्षेत्र में चोरी की गई बाइकों के अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है.

विराटनगर (जयपुर). लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर चोरी और लूट जैसे अपराध बढ़ने लगे हैं. घरों में चोरी और वाहन चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जयपुर जिले के प्रागपुरा थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 3 बाइक बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 3 खरीददारों को गिरफ्तार किया है.

प्रागपुरा थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि, क्षेत्र में अक्टूबर 2019 और जनवरी 2020 में 3 बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा और एएसपी रामकुमार कस्वा के निर्देशों पर प्रागपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. टीम ने चोरी की वारदात की छानबीन की. इस दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

ये पढ़ें: जयपुर: बिना मास्क गाड़ी चला रहे चालकों पर पुलिस हुई सख्त, काटे चालान

थाना प्रभारी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना, नाकाबंदी और गश्त के दौरान एक नाबालिक लड़का बिना नंबर की बाइक पर आ रहा था. जिससे रोक कर पूछताछ की गई. इसमें वह बाइक चोरी की निकली. पूछताछ में बाइक चोरी कर बेचने का मामला निकला. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये पढ़ें: जालोर: मृत्युभोज में शामिल 24 लोग CORONA पॉजिटिव

बता दें कि, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के घर पर दबिश देकर 2 अन्य चोरी की बाइक बरामद की. पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आगे का अनुसंधान जारी है. साथ ही क्षेत्र में चोरी की गई बाइकों के अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.