जयपुर. कश्मीर के हालातों पर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पिछले 45 दिन से कश्मीर के लोग अपने ही घरों में कैद हैं. देश के किसी भी हिस्से से उनका संपर्क नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वह कश्मीर के हालात को लेकर देश को संबोधित करें. पीएम बताएं कि कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है.
गहलोत ने कहा कि मोदी हर बात को लेकर राष्ट्र को संबोधित करते हैं. हर हफ्ते मन की बात भी करते हैं, लेकिन कश्मीर के मुद्दे को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को लेकर पूरे दुनिया भर में आलोचना हो रही है. जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढे़ं- सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं मोदी : गहलोत
इसके साथ ही सीएम ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार कश्मीर में मानव अधिकार का हनन कर रही है. यह स्थिति कभी न कभी हमारे देश के लिए एक मुश्किलें खड़ा कर सकती है.