जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया. राजधानी जयपुर के आदर्श नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक गोपाल शर्मा भाजपा नेता व पूर्व लोकसभा सदस्य नारायण पंचारिया, भाजपा नेता रवि नैय्यर समेत भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. राजधानी जयपुर के आदर्श नगर स्थित सर्वानंद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस किट वितरित किए गए. साथ ही लोगों को अन्य कई योजनाओं का लाभ दिया गया व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया.
पंचारिया ने कही ये बात : भाजपा नेता नारायण पंचारिया ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे मोदी गारंटी रथ के माध्यम से जनता के बीच में आए. प्रधानमंत्री का योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद बहुत ही अद्भुत था. प्रधानमंत्री ने अपने दिल का संकल्प खुलकर जनता के सामने रखा. ऐसे में अब हिंदुस्तान की धरती पर एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचेगा, जो लाभान्वित न हो. वहीं, पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि साल 2047 तक भारत दुनिया का नंबर एक सिरमौर बने.''
इसे भी पढ़ें - श्रीकरणपुर चुनाव : सरकार पर भारी पड़ी सहानुभूति, कांग्रेस प्रत्याशी कुन्नर ने मारी बाजी
श्रीकरनपुर में भाजपा की हार को बताया प्रभु इच्छा : भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा, ''विकसित संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न तरह की योजनाओं का सीधा लाभ जनता को दिया जा रहा है. योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही है या नहीं, उनमें किस तरह का व्यवधान आ रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं. ताकि जनता को महसूस हो कि किस तरह की योजनाओं का कैसे लाभ लिया जा सके. प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 में भारत विकसित हो. विकसित भारत में हम सब अपना योगदान दे रहे हैं.'' वहीं, श्रीकरनपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी की हार पर गोपाल शर्मा ने कहा, ''प्रभु की जो इच्छा होती है, उसे स्वीकार करना पड़ता है. उसके जो परिणाम होते हैं, वो भी हमें स्वीकार करने पड़ते हैं.''
कांग्रेस पर साधा निशाना : स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा, ''लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रदेश में 5 साल से कुशासन था. 5 साल तक जनता तक योजनाएं नहीं पहुंचाई गई, लेकिन अब सुशासन है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति के घर तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी और कैंप के माध्यम से सूचनाएं लोगों तक पहुंच रही है. कैंपों में भी लोगों को योजनाओं के लाभ मिल रहे हैं.''