जयपुर. राजधानी के एक निजी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा रिदीमा के स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने की घटना सामने आई. जिसे लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों पर अच्छे नम्बरों के लिए दबाव नहीं डाले.
पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एग्जाम में कम नम्बर आने पर जयपुर के सेंट एंसलम स्कूल की 6 वी कक्षा की रिदीमा स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गई. ईश्वर करे कि वो जल्द ठीक हो जाए. लेकिन, अभिभावकों से एक अपील है कि बच्चों को अच्छे नम्बर लाने का इतना दबाव नहीं डालें. पायलट ने अभिभावकों से अपील करते हुए लिखा है कि हर बच्चे में कोई हुनर होता है, उसे खोजें.
पढ़ें- उपभोक्ता भंडारों पर मिलती रहेंगी दवाएं, लाइसेंस निलंबन के खिलाफ विभाग ने लिया स्टे
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर बच्ची ने कक्षा से बाहर रेलिंग के पास जाकर छलांग लगा ली थी. स्कूल टीचर्स और प्रशासन ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया था. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि छात्रा एग्जाम में कम अंक से मायूस थी. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद ही उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही है.