चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र में गर्मी के मौसम की आहट होने के साथ पेयजल संकट गहराने लगा है. कस्बे के मामोड़िया मोहल्ला समेत आसपास के क्षेत्र में नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं. स्थानीय निवासी कैलाश सैनी ने बताया कि करीब 10 से 15 मिनट तक ही नलों में पानी आता है. जिससे लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती.
पढ़ें- हवा में गूंजी किलकारी, बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में हुआ महिला का प्रसव
वहीं कुछ उपभोक्ता बूस्टर से पानी खींचते लेते हैं. जिससे अन्य उपभोक्ता के पानी पूरे दबाव से नहीं आ पाता. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल संकट को लेकर आज महिलाओं ने वार्ड में ही प्रदर्शन किया और प्रशासन से निःशुल्क रूप से वार्ड में टैंकर से पानी जनता तक पहुंचाने की भी मांग की है. इधर, विभाग के जेईएन गगन गुर्जर ने फोन पर शिकायत दर्ज कर्रवाई है. कर्मचारियों को भेजकर सप्लाई की जांच करवाई जाएगी.