ETV Bharat / state

PCC चीफ डोटासरा के नाम से हो रहे फर्जी Tweet, साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज - पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने के बाद डोटासरा ने साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत दर्ज की है.

pcc-chief-govind-singh,  PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से हो रहे फर्जी ट्विट
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 11:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है. इसके साथ ही फर्जी ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट भी किए जा रहे हैं जिसे देखकर लोग भ्रमित हो रहे हैं. फर्जी ट्विटर अकाउंट से 12वीं के कला वर्ग का परिणाम घोषित करने का भी एक ट्वीट किया गया है. जानकारी मिलने पर गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी शिकायत स्टेट साइबर क्राइम थाने में दर्ज करवाई है.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ से स्टेट साइबर क्राइम थाने को ईमेल कर उनके नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से फर्जी ट्विटर अकाउंट को रिमूव करने और फर्जी ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. फर्जी ट्वीट में आरोपी ने लिखा है, 'आज दोपहर 4:00 बजे 12th Arts का परिणाम घोषित किया जाएगा. सभी विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई'.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने SOG के मानेसर जाने पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस विधायकों को आतंकित करना चाहते हैं गहलोत

स्टेट साइबर क्राइम थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को 2 ट्वीट किए गए. जिसमें से एक 12वीं कला वर्ग के परिणाम को घोषित करने से संबंधित था तो वहीं दूसरा राजस्थान की राजनीति में चल रहे उथल-पुथल से संबंधित. फिलहाल स्टेट साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर फर्जी अकाउंट बनाने वाला शख्स कौन है. आरोपी तक पहुंचने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है. फर्जी ट्वीट की वजह से जहां एक तरफ छात्र भ्रमित हो रहे हैं तो वहीं प्रदेश में चल रहे राजनीतिक भूचाल के बीच और भी ज्यादा इसे गंभीर रूप से लिया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है. इसके साथ ही फर्जी ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट भी किए जा रहे हैं जिसे देखकर लोग भ्रमित हो रहे हैं. फर्जी ट्विटर अकाउंट से 12वीं के कला वर्ग का परिणाम घोषित करने का भी एक ट्वीट किया गया है. जानकारी मिलने पर गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी शिकायत स्टेट साइबर क्राइम थाने में दर्ज करवाई है.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ से स्टेट साइबर क्राइम थाने को ईमेल कर उनके नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से फर्जी ट्विटर अकाउंट को रिमूव करने और फर्जी ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. फर्जी ट्वीट में आरोपी ने लिखा है, 'आज दोपहर 4:00 बजे 12th Arts का परिणाम घोषित किया जाएगा. सभी विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई'.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने SOG के मानेसर जाने पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस विधायकों को आतंकित करना चाहते हैं गहलोत

स्टेट साइबर क्राइम थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को 2 ट्वीट किए गए. जिसमें से एक 12वीं कला वर्ग के परिणाम को घोषित करने से संबंधित था तो वहीं दूसरा राजस्थान की राजनीति में चल रहे उथल-पुथल से संबंधित. फिलहाल स्टेट साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर फर्जी अकाउंट बनाने वाला शख्स कौन है. आरोपी तक पहुंचने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है. फर्जी ट्वीट की वजह से जहां एक तरफ छात्र भ्रमित हो रहे हैं तो वहीं प्रदेश में चल रहे राजनीतिक भूचाल के बीच और भी ज्यादा इसे गंभीर रूप से लिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.