ETV Bharat / state

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले- मिनट-मिनट में पार्टी बदलने वालों को जनता नहीं करती स्वीकार

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर सचिन पायलट पर हमला बोला, लेकिन इस बार उन्होंने बिना नाम लिए उन्हें निशाने पर (Govind Singh Dotasara attack on Sachin Pilot) लिया.

Govind Singh Dotasara attack on Sachin Pilot
Govind Singh Dotasara attack on Sachin Pilot
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 1:05 PM IST

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. कांग्रेस में सियासी उठापटक और बयानबाजी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन दिनों प्रदेश कांग्रेस में जो राजनीतिक उठापटक चल रही है उसके केंद्र में सचिन पायलट हैं. ऐसा इसिलए क्योंकि पार्टी में अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पायलट कहीं पाला बदल तो नहीं करेंगे. यही वजह है कि इन दिनों बड़े नेताओं को जो भी बयान सामने आ रहे हैं, उसे पायलट से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसी कड़ी में ताजा बयान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सामने आया है. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इंसान की कीमत जगह पर रहने से ही होती है. मिनट-मिनट में पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती है. वहीं, डोटासरा ने अपने बयान के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाए. जहां एक निशाना तो उन्होंने सीधे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुभाष महरिया पर लगाया. वहीं, इस बात की संभावना अधिक है कि सुभाष महरिया आगामी विधानसभा चुनाव में लक्ष्मणगढ़ सीट से गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ मैदान में ताल ठोक सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पायलट की अडिगता पर बोले डोटासरा, सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दरअसल, डोटासरा ने ये बातें खंडेला विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही. यहां से निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर चुनाव जीते थे. वहीं, तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण संदेश उनके बयान को लेकर सचिन पायलट के आगामी रुख से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के भीतर व बाहर लगातार उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में डोटासरा ने भाजपा को आधार बनाकर अपने बयान के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाए.

आपको बता दें कि गोविंद डोटासरा ने शुक्रवार को खंडेला में महंगाई राहत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह बातें कहीं. अब भले ही उन्होंने नाम भाजपा का लिया हो और महादेव खंडेला की तारीफ की हो, लेकिन उनके निशाने पर वो सभी नेता रहे जिन्होंने या तो कांग्रेस छोड़कर चुनाव लड़ा या फिर पार्टी छोड़ सकते हैं.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. कांग्रेस में सियासी उठापटक और बयानबाजी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन दिनों प्रदेश कांग्रेस में जो राजनीतिक उठापटक चल रही है उसके केंद्र में सचिन पायलट हैं. ऐसा इसिलए क्योंकि पार्टी में अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पायलट कहीं पाला बदल तो नहीं करेंगे. यही वजह है कि इन दिनों बड़े नेताओं को जो भी बयान सामने आ रहे हैं, उसे पायलट से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसी कड़ी में ताजा बयान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सामने आया है. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इंसान की कीमत जगह पर रहने से ही होती है. मिनट-मिनट में पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती है. वहीं, डोटासरा ने अपने बयान के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाए. जहां एक निशाना तो उन्होंने सीधे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुभाष महरिया पर लगाया. वहीं, इस बात की संभावना अधिक है कि सुभाष महरिया आगामी विधानसभा चुनाव में लक्ष्मणगढ़ सीट से गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ मैदान में ताल ठोक सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पायलट की अडिगता पर बोले डोटासरा, सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दरअसल, डोटासरा ने ये बातें खंडेला विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही. यहां से निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर चुनाव जीते थे. वहीं, तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण संदेश उनके बयान को लेकर सचिन पायलट के आगामी रुख से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के भीतर व बाहर लगातार उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में डोटासरा ने भाजपा को आधार बनाकर अपने बयान के जरिए एक तीर से कई निशाने लगाए.

आपको बता दें कि गोविंद डोटासरा ने शुक्रवार को खंडेला में महंगाई राहत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह बातें कहीं. अब भले ही उन्होंने नाम भाजपा का लिया हो और महादेव खंडेला की तारीफ की हो, लेकिन उनके निशाने पर वो सभी नेता रहे जिन्होंने या तो कांग्रेस छोड़कर चुनाव लड़ा या फिर पार्टी छोड़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.