जयपुर. प्रदेश प्रभारी अजय माकन के राजस्थान दौरे से ठीक 1 दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एर बार फिर दिल्ली पहुंचे हैं. दरअसल गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का कृषि से जुड़े तीनों किसान बिलों के विरोध में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत करीब दो करोड़ हस्ताक्षर का ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपने का कार्यक्रम है. जिसमें सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी तीनों कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले जाने वाले पैदल मार्च में शामिल होंगे. हालांकि, इस पैदल मार्च की इजाजत मिलती है या नहीं यह देखने की बात होगी. लेकिन 1 सप्ताह में ही गोविंद डोटासरा का दिल्ली का यह दूसरा दौरा है.
ये भी पढ़ें - ब्रिटेन से कोटा लौटे 24 दिनों में 23 व्यक्ति, नए स्ट्रेन के चलते अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग
दरअसल, कहा जा रहा है कि पैदल मार्च के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बीच कार्यकारिणी को लेकर एक बार फिर चर्चा होगी. इसके बाद आज शाम को डोटासरा वापस दिल्ली से जयपुर लौट आएंगे. वहीं, विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी आज दिल्ली पहुंचे हैं. उनका भी अजय माकन से मिलने का कार्यक्रम है.