चाकसू (जयपुर). अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार से कार्य का पूर्ण बहिष्कार कर प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों मं प्रदर्शन किया. पटवार संघ उपशाखा चाकसू के अध्यक्ष विजेंद्र मीणा ने बताया कि उनकी मांगों पर सरकार की तरफ से सकारात्मक विचार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा अपनी मांगों के समर्थन में 15 जनवरी से उपखण्ड क्षेत्र के सभी पटवारी अतिरिकत पटवार हल्कों ने पूर्ण कार्य बहिष्कार किया है.
इससे पहले पटवारी नारेबाजी की साथ ही सरकार से जल्द उनकी मांगे पूरी करने के लिए कहा. पटवारियों की मांग है कि एसीपपी 9, 18, 27 साल की सेवा के दौरान एक स्थान पर 7, 14 ,21, 28 और 32 वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने पर वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति का वेतनमान दिया जाए.
ये भी पढ़ें: सलमान खान कल आएंगे जोधपुर या फिर पेश होगी हाजिरी माफी...हिरण शिकार व अन्य अपीलों पर होनी है सुनवाई
ये भी पढ़ें: राजभवन घेराव को कटारिया ने बताया नाटकबाजी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस
इसके साथ ही नो वर्क नो-पे का आदेश निरस्त करने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान उपशाखा अध्यक्ष विजेंद्र मीणा क्षेत्र के पटवारियों के साथ कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों का समर्थन किया.