जयपुर. एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार शाम कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवार हल्का ग्राम पंचायत सेवा, तहसील मोजमाबाद के पटवारी मांगीलाल मीना को गिरफ्तार किया (Patwari arrested in bribe case in Jaipur) है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि पटवारी मांगीलाल जायज काम करने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है. साथ ही रिश्वत नहीं देने पर काम नहीं करने और काम को बिगाड़ देने की धमकी दी जा रही है. जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत राशि लेते हुए पटवारी मांगीलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मोजमाबाद तहसील की ग्राम पंचायत सेवा के पटवारी मांगीलाल मीना ने परिवादी से रेवेन्यू रिकॉर्ड में नाम शुद्धीकरण करने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिस पर एसीबी को शिकायत की गई और शिकायत का सत्यापन करने के बाद बाद बुधवार को एसीबी ने मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रिश्वत राशि लेने के लिए मोजमाबाद से जयपुर तक आ गया. आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.