जयपुर. प्रदेश में हुए उपचुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षा से अच्छा माना जा रहा है. मंडावा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत तो दर्ज कर ली. वहीं खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी के हार का अंतर भी कम रहा. बता दें कि उपचुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी अपने उन नेताओं से संतुष्ट नहीं दिख रही है, जिन्हें उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए लगाया गया था.
मंडावा और खींवसर दोनों सीटों पर कांग्रेस के आलाकमान के पास शिकायत आई है कि कई मंत्री और पदाधिकारी ऐसे भी थे. जो चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र से नदारद रहे. साथ ही प्रचार में शामिल नहीं हुए. ऐसे में पार्टी अब ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार कर रही है.
पढे़ं: गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
राजस्थान कांग्रेस के सह-प्रभारी और एआईसीसी के सचिव विवेक बंसल ने माना है कि कुछ नेताओं की रिपोर्ट उन्हें नेगेटिव मिली है, इसे पार्टी ने संज्ञान में लिया है. साथ ही अब पार्टी की ओर से ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसमें उनसे ये पूछा जाएगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. वहीं, खासतौर पर पार्टी का ध्यान खींवसर सीट पर है. यहां कांग्रेस कम अंतर से चुनाव हार गई. साथ ही इस सीट पर कार्यरत नेताओं की भूमिका के बारे में ज्यादा पड़ताल की जा रही है.