जयपुर. कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ने के लिये समरस भारत संस्थान ने आवश्यक सेवा कार्यों के लिए कमर कसी है. संस्थान की ओर से ‘आवश्यक रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया. आयोजक धनंजय सिंह ने बताया कि आगामी माह की 28 मई को वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के चलते ‘रक्त’ की कमी हो सकती है.
ये पढ़ें - वैक्सीन लगवाने से पहले करें रक्तदान...टीकाकरण के 28 दिन तक नहीं कर सकेंगे 'महादान'
इसे देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन अब 28 मई की जगह गुरुवार को किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में युवाओं को बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना चाहिए. जिससे लोगों की मदद हो सके. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में युवाओं को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी और वैक्सीन लगने के 28 दिन तक वे रक्तदान नही कर पाएंगे. इसलिए वैक्सीन लगने से पहले ही युवाओं को ब्लड डोनेट करना चाहिए.