ETV Bharat / state

जयपुर: 54 थाना इलाकों के 228 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 54 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

Jaipur News, जयपुर में आंशिक कर्फ्यू
जयपुर में आंशिक कर्फ्यू जारी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:13 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

राजधानी जयपुर में 54 थाना इलाकों के करीब 228 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में Corona के 235 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 13216

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

रामगंज थाना इलाके में छप्परबंदों के मोहल्ले में रामू बनिया का चौक, श्याम पुरी हिदा की मोरी में गली नंबर-3, शिकारी के मकान के नुक्कड़ से मोचियों की गली तक, सूरजपोल बाजार और पहाड़गंज नुक्कड़ से शाहिद चौक तक कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में नंद वाटिका का संपूर्ण क्षेत्र, जयसिंहपुरा खोर, संपूर्ण राजीवपुरी कॉलोनी और ग्रामीण पुलिस लाइन के पीछे के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. जालूपुरा थाना इलाके में लकड़ी वालों का मोहल्ला में मकान नंबर-3053 से मकान नंबर-133 जेके इंजीनियरिंग वर्क्स, हैजम फरोसान मोहल्ला, लिंक रोड और अजमेरी गेट तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

मोती डूंगरी थाना इलाके में आचार्य कृपलानी मार्ग के पूर्व दिशा में खुलने वाले मकान नंबर-45 बी, 44ए, 444बी, 444ए, 443, 442 और पश्चिम दिशा में खुलने वाले मकान नंबर- 521, 527, खाली प्लाट 537 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में चित्रकूट स्कीम, सेक्टर नंबर-10 के प्लाट नंबर डी-10 /122, अशोका अपार्टमेंट और इसके सामने की रोड का क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में नेमी सागर कॉलोनी के प्लाट नंबर-223 से 225 और 19 से 21 तक कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 22-क-3 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

ज्योति नगर थाना इलाके में लाल कोठी योजना के प्लॉट नंबर ई-441 से ई-445 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर ए-106 से मकान नंबर ए-115 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. शिवदासपुरा थाना इलाके में गांव शिवदासपुरा के लुहारों- भंगियों की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सचिवालय बिहार के प्लॉट नंबर-102 से प्लॉट नंबर-138 तक और प्लॉट नंबर-138 से प्लॉट नंबर-140 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

राजधानी जयपुर में 54 थाना इलाकों के करीब 228 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में Corona के 235 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 13216

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

रामगंज थाना इलाके में छप्परबंदों के मोहल्ले में रामू बनिया का चौक, श्याम पुरी हिदा की मोरी में गली नंबर-3, शिकारी के मकान के नुक्कड़ से मोचियों की गली तक, सूरजपोल बाजार और पहाड़गंज नुक्कड़ से शाहिद चौक तक कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में नंद वाटिका का संपूर्ण क्षेत्र, जयसिंहपुरा खोर, संपूर्ण राजीवपुरी कॉलोनी और ग्रामीण पुलिस लाइन के पीछे के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. जालूपुरा थाना इलाके में लकड़ी वालों का मोहल्ला में मकान नंबर-3053 से मकान नंबर-133 जेके इंजीनियरिंग वर्क्स, हैजम फरोसान मोहल्ला, लिंक रोड और अजमेरी गेट तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

मोती डूंगरी थाना इलाके में आचार्य कृपलानी मार्ग के पूर्व दिशा में खुलने वाले मकान नंबर-45 बी, 44ए, 444बी, 444ए, 443, 442 और पश्चिम दिशा में खुलने वाले मकान नंबर- 521, 527, खाली प्लाट 537 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में चित्रकूट स्कीम, सेक्टर नंबर-10 के प्लाट नंबर डी-10 /122, अशोका अपार्टमेंट और इसके सामने की रोड का क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में नेमी सागर कॉलोनी के प्लाट नंबर-223 से 225 और 19 से 21 तक कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 22-क-3 के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू

ज्योति नगर थाना इलाके में लाल कोठी योजना के प्लॉट नंबर ई-441 से ई-445 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर ए-106 से मकान नंबर ए-115 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. शिवदासपुरा थाना इलाके में गांव शिवदासपुरा के लुहारों- भंगियों की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सचिवालय बिहार के प्लॉट नंबर-102 से प्लॉट नंबर-138 तक और प्लॉट नंबर-138 से प्लॉट नंबर-140 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.