ETV Bharat / state

जयपुर में 55 थाना इलाकों के 400 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 55 थाना इलाकों के 400 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर के चित्रकूट, करणी विहार, विश्वकर्मा, शास्त्री नगर, मानसरोवर, चाकसू, मुहाना और आमेर थाना इलाके में नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

Curfew in Jaipur, जयपुर न्यूज़
जयपुर के कई इलाकों में आंशिक कर्फ्यू जारी
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:06 AM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकाने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 55 थाना इलाकों के 400 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर चिन्हित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें. वहीं, कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

चित्रकूट थाना इलाके में वैशाली नगर में प्लाट नंबर एफ-115 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करणी विहार थाना इलाके में साधना स्कूल से मकान नंबर-ए50 तक सामने की तरफ मकान नंबर-43ए से ए42 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में बड़ा गांव जरख्या में शंकर मीणा के मकान से रामचंद्र मीणा के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में मकान नंबर-ई-88 से मकान नंबर-ई-93 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में रजत पथ के मकान नंबर-50/ 254 से मकान नंबर-50 /256 तक और मकान नंबर-50/ 209 से मकान नंबर-50/ 210 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर-15 कस्बा चाकसू में रामफूल माली के मकान से ताराचंद बलाई के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सावित्री विहार अमृत नगर के मकान नंबर-51 से मकान नंबर-61 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पार्थसारथी रेजिडेंसी ब्लॉक ए- 28 से ए-28-ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

मुहाना थाना इलाके में केसर हाइट्स केसर नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पटेल नगर के मकान नंबर-91 से मकान नंबर-123 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सुंदर नगर बी गोल्यावास के मकान नंबर-38 से मकान नंबर 67 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. आमेर थाना इलाके में ग्रीन पाम गार्डन के पीछे नई माता और पीली की तलाई स्थित मोहन लाल सैनी के मकान से कानाराम सैनी के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू

नाहरगढ़ थाना इलाके में जयलाल मुंशी के रास्ते में श्री टी सेंटर से मकान नंबर-631 और गृह लक्ष्मी डिपार्टमेंटल स्टोर से राहुल चाट भंडार तक, उनियारों का रास्ते में गुलाब बाड़ी वाली गली में मकान नंबर-1355 से मकान नंबर-1357 और मकान नंबर-1352 से मकान नंबर-1348 तक, दीनानाथ जी की गली में मकान नंबर-2179 से मकान नंबर- 2181 तक, केशव राव जी की गली में मकान नंबर-3613 से मकान नंबर-3615 और मकान नंबर-3625 से मकान नंबर 3628 तक कर्फ्यू हटाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड में मकान नंबर-3 ग 11 से मकान नंबर-3 ग 17 तक, हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान नंबर-1 घ 33 से मकान नंबर-1 घ 45 तक, शहीद इंदिरा ज्योति नगर की गली नंबर-1 में मोहम्मद हसन के मकान से नूरजहां के मकान तक, रामनगर स्थित मकान नंबर-815 से मकान नंबर-823 तक और मकान नंबर-842 से मकान नंबर 845 तक कर्फ्यू हटाया गया है.

मुहाना थाना इलाके में ई ब्लॉक रामेश्वरम अपार्टमेंट दादू दयाल नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में ई ब्लॉक कोहिनूर रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर एबी के मकान नंबर-83 से मकान नंबर-84 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पंचशील कॉलोनी मकान नंबर-सी-52 से मकान नंबर-सी-56 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर-12 खटीक मोहल्ला में श्री जगन्नाथ सांवरिया के मकान से साधुराम सांवरिया के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

रामगंज थाना इलाके में बालाजी की कोठी में मालियों के मंदिर से भिस्तियो की बड़ी मस्जिद तक, चौधरी का दरवाजा एमएसबी का रास्ता में मकान नंबर-3804 के सामने चौथा चौराहा से तीसरा चौराहा तक, मंडी खटीकान चार दरवाजा दुर्लभनाथ जी की बगीची के पीछे मकान नंबर-556 के सामने से मालियों के मोहल्ले तक, मंडी खटीकान हिदा की मोरी में बालाजी स्कूल के पास कंपलेक्स नुक्कड़ से मक्का नंबर-158 से सामुदायिक केंद्र तक, जोहरी बाजार एमएसबी का रास्ते में चौथे चौराहे से घी वालों के रास्ते तक, मेहता मार्ग पर मकान नंबर-4199 के पास से मॉडर्न स्कूल तक, पहाड़गंज में गोलम दास मस्जिद के पास मकान नंबर-3491 से मकान नंबर-24117 और एमएम खान की दुकान तक, चूड़ी वालों के मोहल्ले में महादेव मंदिर से मकान नंबर-2929 तक कर्फ्यू हटाया गया है. आमेर थाना इलाके में नाथू कॉलोनी में हटवाड़ा रोड से गली नंबर-1 तक और नांगल सुसावतान गांव में शर्मा किराना स्टोर से तुषार गुप्ता के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकाने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 55 थाना इलाकों के 400 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर चिन्हित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें. वहीं, कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

चित्रकूट थाना इलाके में वैशाली नगर में प्लाट नंबर एफ-115 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करणी विहार थाना इलाके में साधना स्कूल से मकान नंबर-ए50 तक सामने की तरफ मकान नंबर-43ए से ए42 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में बड़ा गांव जरख्या में शंकर मीणा के मकान से रामचंद्र मीणा के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में मकान नंबर-ई-88 से मकान नंबर-ई-93 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में रजत पथ के मकान नंबर-50/ 254 से मकान नंबर-50 /256 तक और मकान नंबर-50/ 209 से मकान नंबर-50/ 210 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर-15 कस्बा चाकसू में रामफूल माली के मकान से ताराचंद बलाई के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सावित्री विहार अमृत नगर के मकान नंबर-51 से मकान नंबर-61 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पार्थसारथी रेजिडेंसी ब्लॉक ए- 28 से ए-28-ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

मुहाना थाना इलाके में केसर हाइट्स केसर नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पटेल नगर के मकान नंबर-91 से मकान नंबर-123 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सुंदर नगर बी गोल्यावास के मकान नंबर-38 से मकान नंबर 67 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. आमेर थाना इलाके में ग्रीन पाम गार्डन के पीछे नई माता और पीली की तलाई स्थित मोहन लाल सैनी के मकान से कानाराम सैनी के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू

नाहरगढ़ थाना इलाके में जयलाल मुंशी के रास्ते में श्री टी सेंटर से मकान नंबर-631 और गृह लक्ष्मी डिपार्टमेंटल स्टोर से राहुल चाट भंडार तक, उनियारों का रास्ते में गुलाब बाड़ी वाली गली में मकान नंबर-1355 से मकान नंबर-1357 और मकान नंबर-1352 से मकान नंबर-1348 तक, दीनानाथ जी की गली में मकान नंबर-2179 से मकान नंबर- 2181 तक, केशव राव जी की गली में मकान नंबर-3613 से मकान नंबर-3615 और मकान नंबर-3625 से मकान नंबर 3628 तक कर्फ्यू हटाया गया है. भट्टा बस्ती थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड में मकान नंबर-3 ग 11 से मकान नंबर-3 ग 17 तक, हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान नंबर-1 घ 33 से मकान नंबर-1 घ 45 तक, शहीद इंदिरा ज्योति नगर की गली नंबर-1 में मोहम्मद हसन के मकान से नूरजहां के मकान तक, रामनगर स्थित मकान नंबर-815 से मकान नंबर-823 तक और मकान नंबर-842 से मकान नंबर 845 तक कर्फ्यू हटाया गया है.

मुहाना थाना इलाके में ई ब्लॉक रामेश्वरम अपार्टमेंट दादू दयाल नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में ई ब्लॉक कोहिनूर रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर एबी के मकान नंबर-83 से मकान नंबर-84 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पंचशील कॉलोनी मकान नंबर-सी-52 से मकान नंबर-सी-56 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर-12 खटीक मोहल्ला में श्री जगन्नाथ सांवरिया के मकान से साधुराम सांवरिया के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

रामगंज थाना इलाके में बालाजी की कोठी में मालियों के मंदिर से भिस्तियो की बड़ी मस्जिद तक, चौधरी का दरवाजा एमएसबी का रास्ता में मकान नंबर-3804 के सामने चौथा चौराहा से तीसरा चौराहा तक, मंडी खटीकान चार दरवाजा दुर्लभनाथ जी की बगीची के पीछे मकान नंबर-556 के सामने से मालियों के मोहल्ले तक, मंडी खटीकान हिदा की मोरी में बालाजी स्कूल के पास कंपलेक्स नुक्कड़ से मक्का नंबर-158 से सामुदायिक केंद्र तक, जोहरी बाजार एमएसबी का रास्ते में चौथे चौराहे से घी वालों के रास्ते तक, मेहता मार्ग पर मकान नंबर-4199 के पास से मॉडर्न स्कूल तक, पहाड़गंज में गोलम दास मस्जिद के पास मकान नंबर-3491 से मकान नंबर-24117 और एमएम खान की दुकान तक, चूड़ी वालों के मोहल्ले में महादेव मंदिर से मकान नंबर-2929 तक कर्फ्यू हटाया गया है. आमेर थाना इलाके में नाथू कॉलोनी में हटवाड़ा रोड से गली नंबर-1 तक और नांगल सुसावतान गांव में शर्मा किराना स्टोर से तुषार गुप्ता के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.