जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की आपसी खींचतान और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के बीच चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान चर्चा में है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने भी अपने क्षेत्र के लिए CHC या PHC मांगी तो वो भी सीएम गहलोत ने दी है.
दरअसल, नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान परसादी लाल मीणा से सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा, ’वो बड़े नेता हैं. मैं उनकी बात नहीं करता हूं. मुझे जो काम दिया गया है. मैं उसकी बात करता हूं. मैं बड़े नेताओं के बीच में नहीं आता हूं. राजस्थान में चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर जो काम हुआ. मैं उसकी बात करता हूं. सचिन पायलट ने CHC-PHC मांगी तो वो भी मुख्यमंत्री ने दी है. जिसने भी मांगी है. सबको दी है.’ पेपर आउट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की एक भी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट नहीं हुआ है. CHO भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के आरोप लगे थे. लेकिन जांच में वह भी गलत पाए गए हैं.
सेना की भर्ती परीक्षा के पेपर भी लीक हुए-कल्लाः कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से जब सचिन पायलट की यात्रा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पेपर राजस्थान में ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में लीक हुए हैं. सेना की भर्तियों के पेपर भी लीक हुए हैं. अभी गुजरात में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. जबकि राजस्थान में रीट का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ था. यह एक ऐसी समस्या है. जिसका सभी लोगों को मिलकर समाधान करना होगा. राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ही कड़े कानून का प्रावधान किया गया है. ऐसे मामलों में सजा बढ़ाई गई है. अभ्यर्थी नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करता पाया जाता है, तो उसे भी भर्ती परीक्षाओं में बैठने से अयोग्य घोषित किया जाता है.
गहलोत चौथी बार सीएम बने, तो स्वास्थ्य सेवाओं को नए आयामः इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि आज स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश को ही नहीं बल्कि दक्षिण के कई राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है. नर्सेज की सबसे ज्यादा भर्ती राजस्थान में कांग्रेस के इसी शासनकाल में हुई है. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और राइट टू हेल्थ बिल ने बीमार लोगों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने का काम किया है. अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनते हैं तो राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में नए आयाम स्थापित करेगा.
प्रदेश के 48 नर्सेज का किया गया सम्मानः अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के मौके पर बिड़ला सभागार में हुए समारोह में प्रदेशभर के 48 नर्सेज को फ्लोरेंस नाइटेंगल सम्मान दिया गया. पहले इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी आने का कार्यक्रम था. लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उनका शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया.