जयपुर. ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. अब यूएई में होने वाली वर्ल्ड शूटिंग पैरालंपिक चैंपियनशिप (Para Shooting World Cup 2022) के सभी इवेंट्स में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा भाग ले सकेंगी. इसको लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने आदेश जारी कर दिया है. साथ ही पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (Paralympic Committee of India) को पत्र भी लिखा है. यूएई में होने वाली इस चैंपियनशिप में अवनि के कोच राकेश मनपत भी शामिल होंगे. दरअसल, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अवनि से करीब 3 लाख 7 हजार रुपयों की मांग की गई थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था.
जानें पूरा मामला: राजस्थान की अवनि लेखरा ने हाल ही में टोक्यो में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के नियम भारी पड़ रहे थे. 3 से 18 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाली पैरा शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के कुछ इवेंट में अवनि को पार्टिसिपेट करने से रोक दिया गया था.
पीसीआई ने अपने नियमों का हवाला देते हुए कहा था कि अवनि ने केवल R2 व R8 इवेंट के लिए ही क्वालीफाई किया है. ऐसे में उन्हें पैरा शूटिंग के चार इवेंट में से केवल दो में ही हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इसके बाद अवनि के पिता ने पीसीआई को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने पीसीआई से अपील की थी कि उनकी बेटी को अन्य दो इवेंटों में भी शामिल होने दिया जाए.
इस पर नियमों का हवाला देते हुए पीसीआई की ओर से कहा गया कि अवनि को 3 लाख 7 हजार रुपये अपनी जेब से खर्च करने होंगे, तभी वह R3 और R6 इवेंट में हिस्सा ले सकेंगी. साथ ही कहा गया था कि अवनि अपने पर्सनल कोच को भी टूर्नामेंट के दौरान नहीं रख सकेंगी. ऐसे में इस पूरे मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पूरे मामले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हस्तक्षेप किया और अब अवनि को सभी इवेंट्स में भाग लेने की अनुमति मिल गई है.