जयपुर. पैंथर 10 दिन से स्मृति वन में ही घूम रहा था, जिसके चलते आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बना हुआ था. वन विभाग की टीमें लगातार पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. रोजाना ट्रैप कैमरे में पैंथर की तस्वीरें भी कैद हो रही थी. अब पैंथर को झालाना के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा. साथ ही स्मृति वन को भी आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.
10 दिन पहले झालाना के ललित कला अकादमी में पैंथर नजर आया था. जिसके बाद स्मृति वन में लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया. जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद पैंथर को एमएनआईटी परिसर में भी देखा गया था. स्मृति वन में सुबह-सुबह घूमने के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 10 दिन से लोग स्मृति वन के खुलने का इंतजार कर रहे थे. पैंथर को पकड़ने के बाद अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ.
पढे़ं- जब हनुमान से बचने के लिए शनि ने किया स्त्री रूप धारण
गौरतलब है कि पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें 10 दिन से संघर्ष कर रही थी. उनको भी आज सफलता मिल गई. इससे पहले भी साल 2017 में पैंथर के आने से स्मृति वन में लोगों की आवाजाही को बंद किया गया था. उस समय भी काफी दिन तक पैंथर पकड़ में नहीं आने के कारण स्मृति वन बंद रखा गया. लेकिन दूसरी बार फिर से पैंथर का खौफ देखने को मिल रहा था.