जयपुर. आमेर में पैंथर बीमार हालत में मिला है. आमेर के लबाना गांव में पैंथर को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी (Panther found in ill Amer). सूचना मिलते ही वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर को ट्रैंकुलाइज किया गया. ट्रैंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू करके पैंथर को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर लाया गया, जहां पर इलाज शुरू किया गया.
जानकारी के मुताबिक पैंथर को निमोनिया बताया जा रहा है. राजधानी जयपुर में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण पैंथर बीमार हुआ है. पैंथर को पहले बुखार हुआ और उसके बाद निमोनिया हो गया. घायल पैंथर की उम्र करीब 5 वर्ष बताई जा रही है. लबाना गांव में पहाड़ी के पास घायल पैंथर मिला है. पैंथर के दिखने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. पैंथर बीमार होने के कारण कोई मूवमेंट नहीं पा रहा था.
यह भी पढ़ें. चंबल नदी में पहुंचा दुर्लभ पक्षी किंगफिशर, मछली का शिकार करने में माहिर है ये पंछी
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लबाना गांव के लोग मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को पैंथर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ दिखा. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर मौके पर पहुंचे. लबाना गांव के पास जंगल में पैंथर को सांस लेते हुए देखकर ट्रैंकुलाइज किया. नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में बीमार पैंथर का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लगातार दो से 3 दिन बारिश और ओलावृष्टि होने से पैंथर तेज सर्दी से बीमार हो गया और यह बुखार निमोनिया में बदल गया.