जयपुर. आबादी वाले इलाके में एक बार फिर वन्य जीव की एंट्री के बाद फॉरेस्ट विभाग में हड़कंप मच गया. मामला कानोता का है, जहां कानोता कैसल नाम के निजी होटल में सुबह-सुबह सटे जंगल से पैंथर दाखिल हो गया. होटल में पैंथर के घुसने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में वहां रुके मेहमानों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया. हालांकि, बाद में पैंथर को रेस्क्यू करने के बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया.
2 घंटे होटल के कमरे को कब्जा कर रखा था पैंथर: होटल कानोता कैसल में पैंथर के घुसने की सूचना होटल स्टाफ के जरिए सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर मिली थी. जब होटल स्टाफ के कमरे में पैंथर घुस गया था. उस समय कमरे में रहने वाला कर्मचारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गया हुआ था, जिसके चलते किसी तरह की कोई हादसा पेश नहीं आया.कर्मचारियों ने पैंथर को देखकर उस कमरे को बंद कर दिया था. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने मौक़े पर पहुँचकर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर उसे रेस्क्यू किया.
पढ़ें: रिहायशी कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट, वनकर्मी पर झपट्टा मारकर भागा
पढ़ें: उदयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर, हमले का किया प्रयास, CCTV में हुआ कैद
कानोता कैसल होटल में जयपुर चिड़ियाघर की टीम ने पहुंचकर पैंथर को रेस्क्यू किया. डॉक्टर अशोक तंवर की टीम ने इस रेस्क्यू को अंजाम दिया. पैंथर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया है, जहां उसके मेडिकल मुआयने के बाद आगे की स्थिति का आंकलन किया जाएगा.