कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली में पंचायती राज चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान कराया जा रहा है. वहीं मतदान के लिए 171 बूथ बनाए गए हैं साथ ही सोमवार को जिले में 257 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
साथ ही मतदान केंद्रों के कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना मास्क के वोट डालने पहुंच रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही हैं. बता दें कि कई मतदान केंद्रों पर गोले नहीं बनाए गए हैं और जहां 2 मीटर की दूरी पर गोले बनाए भी गए हैं तो उनकी पालना नहीं हो रही है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि मतदान केंद्रों के छोटे होने और भीड़ ज्यादा होने की वजह से भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक त्रिवेदी के निधन पर राजस्थान में शोक की लहर...पिता से मिली थी राजनीतिक विरासत
जयपुर में कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां, JDA ने की कार्रवाई..
अजमेर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड पर अभी वाहनों की आवाजाही शुरू भी नहीं हुई कि इसके आसपास अवैध कॉलोनी बसाने का काम शुरू हो गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए जेडीए प्रशासन ने दो अलग-अलग जगह 19 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.