ETV Bharat / state

क्रिसमस टूर पर पैलेस ऑन व्हील्स, 3 देशों के 76 पर्यटकों के साथ जयपुर पहुंची शाही ट्रेन

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 1:43 PM IST

जयपुर के गांधीनगर स्टेशन पर जब शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची (Palace on Wheels on Christmas tour) तो ट्रेन में बैठे पर्यटकों के सामने एक अद्भुत नजारा था. स्टेशन पर रंगोली, कच्छी घोड़ी, बैंड वादन के साथ पर्यटकों का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान पर्यटकों ने बैंड वादन की धुन पर डांस भी किया.

Palace on Wheels on Christmas tour
पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटकों ने बैंड वादन की धुन पर डांस किया
पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटकों ने बैंड वादन की धुन पर डांस किया

जयपुर. राजस्थान के गौरवशाली इतिहास के दर्शन कराने वाली शाही रेल पैलेस ऑन व्हील का सफर देशी और विदेशी पर्यटकों को आनंदित करता है. क्रिसमस टूर पर पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels on Christmas tour) 3 देशों के 76 पर्यटकों के साथ गुरुवार सुबह जयपुर पहुंची. गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थानी ठाठ बाठ से सैलानियों का स्वागत किया गया. शाही ट्रेन में अमेरिका के 65 पर्यटक, भारत के 9 और फ्रांस के 2 पर्यटक हैं. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत के बाद शाही मेहमान पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर निकले.

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुताबिक शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को राजस्थान का सांस्कृतिक दूत कहा जाता है, जो पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल है. पिछले 40 वर्षों से चल रही इस ट्रेन को 2 वर्षों के अन्तराल के बाद पुनः प्रारम्भ किया गया है. पैलेस ऑन व्हील्स 1982 से लगातार चल रही थी, 2020 में कोविड के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. पैलेस ऑन व्हील्स का पुनः संचालन हमारे लिए गर्व की बात है. पैलेस ऑन व्हील्स फिर से पटरियों पर दौड़ेगी, जिससे आने वाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरेगा. शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. इस ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और सभी पर्यटक सुख-सुविधाओं का समावेश किया गया है. यह शाही रेलगाड़ी पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले और रेगिस्तान के साथ लोक कलाएं, हस्तशिल्प आदि की दुनिया भर में खास पहचान करवाती है.

पढ़ें- 'डीग' जल महलों की अनुपम नगरी, हर कृति नायाब

पढ़ें- लोहागढ़ का अभेद्य दुर्ग, जो शान से कहता है उस बीते कल की बात

पैलेस ऑन व्हील्स का किराया (Palace On Wheels Rentals) - शाही ट्रेन का सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 का किराया सुपर डीलक्स प्रति केबिन प्रति रात्रि 1560 यूएस डॉलर, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 945 यूएस डॉलर, डबल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 578 यूएस डॉलर, साथ ही ऐसे यात्री जिनके पास इंडियन पासपोर्ट है, उनके लिए सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 माह का किराया सुपर डीलक्स प्रति केबिन प्रति रात्रि 115440 रुपये, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 69930 रुपए, डबल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति यात्री किराया 42772 रुपए रखा गया है. अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 माह का किराया प्रति रात्रि, प्रति सुपर डीलक्स केबिन का 153846 रुपए, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति रात्रि प्रति यात्री किराया 85470 रुपए, डबल ऑक्युपेंसी प्रति रात्रि प्रति यात्री किराया 55574 रुपए रखा गया है. शाही सफर में पर्यटक अपने आप को राजसी माहौल में पाता है. इसमें आवभगत, स्वादिष्ट व्यंजन और पर्यटन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा भावना और अतिथि सत्कार को देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं.

पढ़ें- तीन साल बाद शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स, सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी

पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटकों ने बैंड वादन की धुन पर डांस किया

जयपुर. राजस्थान के गौरवशाली इतिहास के दर्शन कराने वाली शाही रेल पैलेस ऑन व्हील का सफर देशी और विदेशी पर्यटकों को आनंदित करता है. क्रिसमस टूर पर पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels on Christmas tour) 3 देशों के 76 पर्यटकों के साथ गुरुवार सुबह जयपुर पहुंची. गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थानी ठाठ बाठ से सैलानियों का स्वागत किया गया. शाही ट्रेन में अमेरिका के 65 पर्यटक, भारत के 9 और फ्रांस के 2 पर्यटक हैं. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत के बाद शाही मेहमान पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर निकले.

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुताबिक शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को राजस्थान का सांस्कृतिक दूत कहा जाता है, जो पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल है. पिछले 40 वर्षों से चल रही इस ट्रेन को 2 वर्षों के अन्तराल के बाद पुनः प्रारम्भ किया गया है. पैलेस ऑन व्हील्स 1982 से लगातार चल रही थी, 2020 में कोविड के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. पैलेस ऑन व्हील्स का पुनः संचालन हमारे लिए गर्व की बात है. पैलेस ऑन व्हील्स फिर से पटरियों पर दौड़ेगी, जिससे आने वाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरेगा. शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. इस ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और सभी पर्यटक सुख-सुविधाओं का समावेश किया गया है. यह शाही रेलगाड़ी पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले और रेगिस्तान के साथ लोक कलाएं, हस्तशिल्प आदि की दुनिया भर में खास पहचान करवाती है.

पढ़ें- 'डीग' जल महलों की अनुपम नगरी, हर कृति नायाब

पढ़ें- लोहागढ़ का अभेद्य दुर्ग, जो शान से कहता है उस बीते कल की बात

पैलेस ऑन व्हील्स का किराया (Palace On Wheels Rentals) - शाही ट्रेन का सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 का किराया सुपर डीलक्स प्रति केबिन प्रति रात्रि 1560 यूएस डॉलर, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 945 यूएस डॉलर, डबल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 578 यूएस डॉलर, साथ ही ऐसे यात्री जिनके पास इंडियन पासपोर्ट है, उनके लिए सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 माह का किराया सुपर डीलक्स प्रति केबिन प्रति रात्रि 115440 रुपये, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति रात्रि 69930 रुपए, डबल ऑक्युपेंसी प्रति यात्री प्रति यात्री किराया 42772 रुपए रखा गया है. अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 माह का किराया प्रति रात्रि, प्रति सुपर डीलक्स केबिन का 153846 रुपए, सिंगल ऑक्युपेंसी प्रति रात्रि प्रति यात्री किराया 85470 रुपए, डबल ऑक्युपेंसी प्रति रात्रि प्रति यात्री किराया 55574 रुपए रखा गया है. शाही सफर में पर्यटक अपने आप को राजसी माहौल में पाता है. इसमें आवभगत, स्वादिष्ट व्यंजन और पर्यटन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा भावना और अतिथि सत्कार को देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं.

पढ़ें- तीन साल बाद शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स, सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.