जयपुर. जिले के बांसखो कस्बे में बस स्टैंड पर मठ महादेव मंदिर से भूड़ला लालावाला मोड़ श्याम मंदिर के लिए दूसरी पदयात्रा रवाना हुई. इस दौरान पदयात्रा से पहले मठ महादेव मंदिर में पंडितों की ओर से विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. उसके बाद ध्वज की पूजा अर्चना करके आरती करके श्याम मंदिर के लिए पदयात्रा को रवाना किया.
पढ़ें- जयपुर: एकादशी पर गोविंद देवजी मंदिर में आंवले के पौधे का पूजन, मंत्रोच्चार संग किया अभिषेक
इस दौरान पदयात्रा में श्री श्री 1008 श्री सूरजदास जी महाराज और पंडित पुनीत शर्मा की ओर से विधि विधान से पूजा अर्चना करके पद यात्रा को रवाना किया. ये पदयात्रा मठ महादेव मंदिर से बांसखो कस्बे के सभी मार्ग से गुजरती हुई भूड़ला, लालावाला मोड, श्याम मंदिर पर पहुंची. इस दौरान पदयात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए श्याम बाबा की जय जयकार लगाते हुए नजर आए. पदयात्रा में श्याम भक्त कैलाश गोस्वामी हेमंत शर्मा मुकेश पांचाल, मनीष शर्मा, और अन्य श्याम भक्तों के कार्यकर्ताओं की ओर से पद यात्रा को रवाना किया गया.