जयपुर. 'रिश्ते-नाते खूब निभाएं पर पहले मतदान कराएं, बहकावे में ना आएं सोच समझकर बटन दबाएं' इन संदेशों के साथ शुक्रवार को हजारों छात्र-छात्राएओं ने लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शहर की सड़कों पर दौड़े.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग और महात्मा ज्योतिबा राव फुले विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मतदान जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया. सतरंगी सप्ताह के दौरान आयोजित इस मैराथन की टीम रेड कलर रखी गई.
मैराथन में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव रहे. जिन्होंने युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने और अपने सगे संबंधियों को मतदान के प्रति प्रेरित करने की अपील की. वहीं यूनिवर्सिटी के निर्मल पवार ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है और देश की नई सरकार बनाने में इनकी अहम भूमिका रहने वाली है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में दूसरे चरण में 7 लाख नए मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. ऐसे नए और पुराने करोड़ों मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ये वोट मैराथन निकाली गई है.
आपको बता दें कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में हुए लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है और दूसरे चरण में भी इसी तरह मतदान हो. इसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग और युवा वोट मैराथन में शामिल हुए. सड़क पर रेड परिधान में दौड़ते युवाओं ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सूझबूझ से वोट देने का आग्रह भी किया.