जयपुर (रेनवाल). जिले के अणतपुरा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. 44 वर्षिय मृत गोपाल सिंह दरोगा माजीपुरा का रहने वाला था. मृतक मंगलवार सुबह ठिकरिया ससुराल आया था और दोपहर में वापिस घर जा रहा था. वहीं मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
मृतक गोपाल सिंह को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया. टक्कर से उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा. मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने उसे हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया. जिसकी वजह से इलाज में देरी हो गई.
पढ़ें- भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव
मृतक के फोन से किसी ने उसके पुत्र जितेन्द्र को फोन किया. जिसके बाद पुत्र ने आकर एंबुलेंस की मदद से उसे रेनवाल सीएचसी पहुंचाया तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. मृतक का रेनवाल सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
सीकर में दो कारों की भिंड़त, चार लोग घायल-
सीकर में फतेहपुर के निकटवर्ती गांव हरसावा के पास नेशनल हाइवे 52 पर दो कारों की भिंड़त हो गई. हादसे में चार व्यक्ति घायल हो गए. हालत गंभीर होने पर एक व्यक्ति को सीकर रेफर कर दिया गया है. सीकर में भी स्थिति नहीं सुधरने पर घायल को जयपुर रेफर किया गया.
वहीं हेड कांस्टेबल हरिराम के अनुसार हरसावा बड़ा के बस स्टैण्ड पर एक कार चालक ने दूसरी कार को टक्कर मार दी. एक कार गंगानगर की ओर जा रही थी, उसमें पंकज मिश्रा और सत्यनारायण सवार थे. वहीं दूसरी कार ठिमोली से लक्ष्मणगढ़ की ओर जा रही थी. दोनों कारों की भिंड़त में 4 लोग घायल हो गए.
पढ़ें- कोटा में रिकॉर्ड 302 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
इनमें पंकज शर्मा के गंभीर घायल हो जाने के बाद सीकर रेफर कर दिया और उसके बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं सदर थाना पुलिस के अनुसार घटना के बाद दोनों पक्षों में से किसी ने भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाया.