विराटनगर (जयपुर). लाडा का बास पर पावर ग्रिड में भवन निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट मिक्सिंग के नीचे (Viratnagar Power Grid Accident) दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर को घटनास्थल से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दिया गया. लेकिन मजदूर की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक मजदूर रामअवतार (उम्र 50) के परिजनों के साथ डेड बॉडी सहित पावर ग्रिड के पास धरने पर बैठ गए.
हादसे में मजदूर की मौत के बदले में उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण धरना स्थल पर एकत्रित हो गए. पावर ग्रिड पर धरने की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पावटा उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, कोटपुतली डिप्टी संध्या यादव मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव बजरंग लाल यादव, लाडा का बास सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव, भीमा राम गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. धरना स्थल पर विभिन्न दौर की बातचीत के बाद रात 12:00 बजे जनप्रतिनिधि और प्रशासन की समझाइश पर मृतक के एक बेटे को पावर ग्रिड में संविदा पर नौकरी और 15 से 20 लाख रुपए का मुआवजे का आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.
पढ़ें-Barmer: निर्माणाधीन कार्य स्थल के पास सो रहे कारीगर को टैंकर ने कुचला, मौत