जयपुर. होली पर गुलाल लगाने के बहाने विदेशी युवती से दुर्व्यवहार का एक मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है. धुलंडी के मौके पर गुलाल लगाने के बहाने विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की गई थी. घटना के पांच दिन बाद इस संबंध में शहर के विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज हुआ है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
विधायकपुरी थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि थाईलैंड की युवती भारत में होली मनाने आई थीं. धुलंडी के दिन उनके साथ घटना घटित हुई. इस संबंध में युवती ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि 7 मार्च को धुलंडी के दिन वह पैदल जा रही थी. इस दौरान खासाकोठी इलाके में एक शख्स ने हैप्पी होली विश करते हुए गुलाल लगाने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की. जब पीड़िता ने विरोध किया तो वो वहां से निकल गया.
पढ़ें. जर्मनी से जयपुर घूमने आई विदेशी महिला के साथ रेलवे के टीटी ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज
थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि थाईलैंड निवासी युवती की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की गई. युवती की ओर से बताई गई जगहों और इसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने गोरधन दास नाम के एक बुजुर्ग को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र करीब 73 साल है. पुलिस इस मामले में की जांच कर रही है.