ETV Bharat / state

जयपुर में अवैध पिस्टल और शराब के साथ एक गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

जयपुर की शाहपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध शराब और पिस्टल बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार प्रागपुरा इलाके का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
अवैध पिस्टल और शराब के साथ एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:06 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल के पास कंटेनर में अवैध रूप से शराब बेचते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार प्रागपुरा थाना इलाके के चांदोली का रहने वाला है.

अवैध पिस्टल और शराब के साथ एक गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां में बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अवैध हथियार व अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ ऑपरेशन हाईवे चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस विभिन्न जगह कार्रवाई भी कर रही है. डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल हाइवे किंग के पास एक व्यक्ति बंद कंटेनर से अवैध रूप से शराब बेच रहा है.

यह भी पढ़ें: दौसा: पुलिस ने 20 लाख रुपये लूट मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस पर शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में डीएसटी टीम प्रभारी हेमराज मीणा व शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह परिहार, हैड कांस्टेबल ललित व कांस्टेबल शीशराम की पुलिस टीम गठित की गई. गठित टीम सूचना के आधार पर होटल हाइवे किंग पुलिया के पास पहुंची तो मौके पर एक युवक कंटेनर से शराब बेचते मिला. इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर कंटेनर की जांच की तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब मिली.

यह भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना कोर्ट में पेश, कोटा पुलिस को मिला 5 दिन का रिमांड

पुलिस ने आरोपित से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आरोपी अवैध रूप से शराब व पिस्टल कहां से लेकर आया. उन्होंने बताया कि शराब माफिया व हथियार तस्कर के नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है. पूछताछ में आरोपी से कई मामले खुलने की संभावना है.

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल के पास कंटेनर में अवैध रूप से शराब बेचते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार प्रागपुरा थाना इलाके के चांदोली का रहने वाला है.

अवैध पिस्टल और शराब के साथ एक गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां में बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अवैध हथियार व अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ ऑपरेशन हाईवे चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस विभिन्न जगह कार्रवाई भी कर रही है. डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल हाइवे किंग के पास एक व्यक्ति बंद कंटेनर से अवैध रूप से शराब बेच रहा है.

यह भी पढ़ें: दौसा: पुलिस ने 20 लाख रुपये लूट मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस पर शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में डीएसटी टीम प्रभारी हेमराज मीणा व शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह परिहार, हैड कांस्टेबल ललित व कांस्टेबल शीशराम की पुलिस टीम गठित की गई. गठित टीम सूचना के आधार पर होटल हाइवे किंग पुलिया के पास पहुंची तो मौके पर एक युवक कंटेनर से शराब बेचते मिला. इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर कंटेनर की जांच की तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब मिली.

यह भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना कोर्ट में पेश, कोटा पुलिस को मिला 5 दिन का रिमांड

पुलिस ने आरोपित से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आरोपी अवैध रूप से शराब व पिस्टल कहां से लेकर आया. उन्होंने बताया कि शराब माफिया व हथियार तस्कर के नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है. पूछताछ में आरोपी से कई मामले खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.