जयपुर. सफाई, सड़क, सीवरेज और पानी की समस्या को लेकर विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में मंगलवार को सांगानेर जोन कार्यालय पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लाहोटी ने जेडीए, नगर निगम और जलदाय विभाग के अधिकारियों से 10 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की. वहीं, ऐसा नहीं होने पर मालपुरा गेट पर धरना देने की चेतावनी भी दी.
डेढ़ महीने में दूसरी बार मंगलवार को सांगानेर जोन नगर निगम कार्यालय पर विधायक अशोक लाहोटी ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन किया. हालांकि, इस बार केवल मालपुरा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर विधायक जोन कार्यालय पहुंचे थे. यहां सफाई व्यवस्था, सड़क, सीवरेज और पानी की समस्या को लेकर जेडीए, नगर निगम और पीएचईडी के अधिकारियों को बुलाकर वार्ता की गई.
पढ़ें- प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर
सााथ ही 10 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करने पर मालपुरा गेट पर धरना देने की चेतावनी दी. लाहोटी ने बताया कि उन्होंने खुद क्षेत्रीय लोगों के साथ मालपुरा क्षेत्र का जायजा लिया. जहां सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है. सड़क गड्ढोंं से बदहाल है और पानी या तो गंदा आता है या फिर आता ही नहीं.
बता दें कि अक्टूबर महीने में ही लाहोटी ने 5 वार्डों के लोगों के साथ निगम जोन कार्यालय पर धरना दिया था. साथ ही मेयर और निगम कमिश्नर पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद एक बार फिर लाहोटी सैकड़ों लोगों के साथ सड़क पर उतरे. वहीं, इस बार निगम के साथ-साथ जेडीए और पीएचईडी के अधिकारी भी निशाने पर रहे.