जयपुर. राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर मंगलवार को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर रघु शर्मा ने समारोह के तहत रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली कई निजी और सरकारी संस्थाओं को सम्मानित किया और कहा कि प्रदेश की सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 साल तक सेलिब्रेट करेगी.
पढ़ें- धौलपुरः ओबीसी देवनारायण छात्रावास के खाने में मिले कीड़े-मकोड़े, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन
इस बार महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 150 से अधिक जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें चिकित्सा विभाग उच्च शिक्षा विभाग शामिल होंगे. इसके अलावा इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल में 2 अक्टूबर को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. इस रक्तदान समारोह के तहत रक्त दाताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा और इनकी जानकारी विभाग रखेगा तांकि ऐसे रक्त दाताओं की सूची तैयार हो जिनका रक्त समूह काफी रेयर है.
कार्यक्रम में चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का जो आयोजन किया जा रहा है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा.