जयपुर. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा पत्रकारों के खिलाफ निकाले गए फरमान को लेकर पिंकसिटी के पत्रकारों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. आदेश के खिलाफ सोमवार को पत्रकार विधानसभा का घेराव करेंगे. बता दें, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा में पत्रकारों पर पत्रकार दीर्घा और पत्रकार कक्ष के अलावा कहीं भी आने-जाने पर रोक लगा दी है. पत्रकार अब ना तो किसी विधायक से मिल सकेंगे और ना ही किसी मंत्री से. सीपी जोशी के इस आदेश के बाद पत्रकारों में आक्रोश है. इससे पहले पत्रकार पैदल मार्च कर राज्यपाल को भी इस आदेश के खिलाफ ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है.
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जो आदेश निकाला है, उसे लेकर पूरे राजस्थान के पत्रकारों में आक्रोश है. सीपी जोशी ने छोटे, मझोले और स्वतंत्र पत्रकारों के पास नहीं बनाये. इसके साथ ही पत्रकारों पर विधानसभा कवरेज के दौरान पत्रकार दीर्घा और पत्रकार कक्ष के अलावा कहीं भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. यह आदेश आपातकाल की तरह है.
अभय जोशी ने कहा कि हम सोमवार सुबह 11:00 बजे प्रेस क्लब से पैदल मार्च के रूप में निकलेंगे और विधानसभा पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमें बीच में रोका तो हम यह सहन नहीं करेंगे और अपनी गिरफ्तारियां देंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य सरकार इस मामले में दखल दे.
वहीं, आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में 70 से ज्यादा जिला और उपखंड इकाइयों पर इस आदेश के खिलाफ ज्ञापन दिए जा चुके हैं. ये ज्ञापन मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को मार्च निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा और मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भी देंगे. अगर फिर भी विधानसभा अध्यक्ष अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ते हैं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा, जब तक पत्रकारों के खिलाफ यह आदेश वापस नहीं लेते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान पिंकसिटी प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश चौधरी के अलावा क्लिप अन्य कई पत्रकार भी मौजूद थे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी दिया ज्ञापन
पिंकसिटी के पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा निकाले गए आदेश को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी शिकायत की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी के नेतृत्व में पत्रकारों ने ओम बिड़ला से स्पीकर सीपी जोशी की शिकायत की. अभय जोशी के अनुसार ओम बिरला ने कहा कि यह गंभीर मामला है ऐसा नहीं होना चाहिए. ओम बिड़ला ने कहा कि वे सीपी जोशी से इस बारे में बात करेंगे. अभय जोशी ने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया है और राष्ट्रपति को भी ज्ञापन दिया जाएगा.