जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठा पटक के बीच अब बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला भी एक बार फिर गर्माया गया है. इस मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखकर पूर्व में उनके द्वारा की गई अपील का निस्तारण कर निर्णय सुनाए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़े: विधायक खरीद-फरोख्त मामला: मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी ने दर्ज की FIR
पत्र के जरिए दिलावर ने लिखा है कि महोदय आप श्रेष्ठ और निष्पक्ष विधानसभा अध्यक्ष है और त्वरित न्याय में विश्वास भी रखते हैं. आपसे अपेक्षा है कि आप शीघ्र निर्णय करेंगे लेकिन मुझे अब तक निराशा ही हाथ लगी है. दिलावर ने आगे लिखा है कि आप से निवेदन है कि मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई अपील पर शीघ्र ही न्याय संगत निर्णय करें.
मानेसर होटल से SOG की टीम खाली हाथ लौटी-
राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर गई एसओजी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. करीब15 मिनट तक SOG ने होटल के रिसेप्शन पर ही छानबीन की. विधायक भंवरलाल के नाम का होटल में रजिस्टर एसओजी को नहीं मिला है.